Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और थिंक टैंक सैम पित्रोदा के बयानों को लेकर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. तिवाड़ी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय रणनीतिक रूप से अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए मणिशंकर अय्यर और पित्रोदा को प्रमुख प्रवक्ता बनाया. अय्यर और पित्रोदा दोनों भारत को विखंडित और कमजोर करने के लिए बयान दे रहे हैं. साथ ही पाकिस्तान को मजबूत राष्ट्र बताकर भारत को धमका रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि सैम पित्रोदा भारत को नस्ल भेद के आधार पर बांटने की बात कर कहते हैं कि भारत की एकता के पक्ष में नहीं है.इस आधार पर कांग्रेस को वोट देने की बात कह रहे हैं.



तिवाड़ी ने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने बयान दिया है कि पाकिस्तान मजबूत देश है उसका सम्मान करें वरना परमाणु हमला कर देगा. यह वोटबैंक को प्रभावित करने की रणनीति के तहत बयान दिए गए. बाद में विरोध बढ़ा तो दोनों अपने बयानों से किनारा करते हैं. इनके बयान देश और राष्ट्रहित के खिलाफ है. इससे साफ है कांग्रेस विभाजनकारी नीतियों को प्रोत्साहित कर पाकिस्तान को मजबूत करके अल्पसंख्यक वोट हासिल करना चाहती है.



वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भी तिवाड़ी ने पलटवार किया. तिवाड़ी ने कहा कि गहलोत ने हताशा और खुन्नस में बयान दिया हैं. क्योंकि अशोक गहलोत का बेटा चुनाव हार रहा है. अब कांग्रेस पार्टी भी उन्हें सम्मान नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस का काम राजनीति करने का नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी ने पहले चरण में ही अपनी पराजय मान ली, इसलिए कांग्रेस के बूथ एजेंट पोलिंग करवाने भी नहीं आए. कांग्रेस को मान्यता प्राप्त विरोधी दल जितनी सीटें भी नहीं मिलेगी.