जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जारी सियासी सरगर्मियों के बीच अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विज सिंह का नाम सामने आया है. दिग्विजय सिंह कल (गुरुवार) को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि दिग्विजय सिंह अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करेंगे.बता दें कि अशोक गहलोत का नाम अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे चल रहा था. वहीं अब दिग्विजय सिंह का नाम भी इस रेस में शामिल हो गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक गहलोत का नाम पहले से ही अध्यक्ष पद के लिए आगे चल रहा था. वहीं, शशि थरूर भी अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरने की मंशा जाहिर चुके हैं. इसके अलावा दिग्विजय सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. अशोक गहलोत राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन राहुल गांधी अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिए हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.


इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि अगला अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से होगा. ऐसे में गांधी परिवार के वफादार होने के नाते गहोत का नाम सबसे ऊपर चल रहा था, लेकिन गहलोत राजस्थान छोड़ने को तैयार नहीं थे. इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से बगावत शुरू हो गई.  


दरअसल,आलाकमान अशोक गहलोत को पार्टी अध्यक्ष बनाना चाह रहा था. वहीं, राजस्थान की कमान सचिन पायलट के हाथ में देने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही गहलोत खेमे के विधायकों ने बगावत शुरू कर दी. कांग्रेस के 80 से ज्यादा विधायकों ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बने रहने का समर्थन कर आलाकमान को चुनौती दे दिया.


जयपुर में तीन दिनों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. सियासी संकट को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें अशोक गहलोत को क्लिनचिट दे गई. वहीं, मंत्री धारीवाल, महेश जोशी और खचारियावास समेत एक अन्य नेता को बगावत करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 


पिछले सप्ताह अशोक गहलोत ने खुद ही अध्यक्षीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. गहलोत ने कहा था कि पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी उसे पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में तय हुआ है कि मैं चुनाव लड़ूं. नामांकन के लिए मैं जल्द ही तारीख तय करूंगा. राजस्थान का सीएम कौन होगा के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि अगर मैं अध्यक्ष बनता हूं तो आगे की कार्रवाई पर सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव अजय माकन फैसला करेंगे. वहीं अब अध्यक्ष पद की रेस में अशोक गहलोत के पिछड़ने के बाद गांधी परिवार के भरोसेमंद दिग्विज सिंह का नाम आगे चल रहा है.