Los Angeles Fire: अमेरिका को लगी फिलिस्तीनियों की हाय, राख हो गया US का ये राज्य!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2595562

Los Angeles Fire: अमेरिका को लगी फिलिस्तीनियों की हाय, राख हो गया US का ये राज्य!

Los Angeles Fire: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयानक आग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. लाखों लोग घर छोड़ने पर मजबूर हुए है. इस बीच कई लोगों ने गाजा में जंग और इजरायल पर अमेरिकी सैन्य खर्च को भयावह आग से जोड़ रहे हैं.

Los Angeles Fire: अमेरिका को लगी फिलिस्तीनियों की हाय, राख हो गया US का ये राज्य!

Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में भीषण आग लगी है. इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को घर से बेघर होना पड़ा है. जिसमें अमेरिकी फिल्म जगत की कई हस्तियां भी शामिल हैं, क्योंकि आग ने हॉलिवुड हिल्स को भी अपने चपेट में ले लिया है. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि तेज हवाएं आग को और भड़का सकती हैं.

इस बीच कई इजरायल विरोधी समूहों और टिप्पणीकार ने गाजा में जंग और इजरायल पर अमेरिकी सैन्य खर्च को भयावह आग से जोड़ रहे हैं. 'टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के मुताबिक, कोड पिंक, एक धुर-वामपंथी एक्टिविस्ट ग्रुप ने इंस्टाग्राम पर कहा, "अमेरिकी टैक्स गाजा में लोगों को जिंदा जलाने के काम आ रहा हो, तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए जब लपटें हमारे घर तक आती हैं."

एंटी-जायोनीस्ट यहूदी वॉयस फॉर पीस ने क्या कहा?
वहीं, एंटी-जायोनीस्ट यहूदी वॉयस फॉर पीस की न्यूयॉर्क शाखा ने आग के बारे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "हमारे मुल्क को रहने लायक बनाने की जगह, हमारी सरकार गाजा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रही है." 

गाजा की लपटें यहीं नहीं रुकेंगी- फातिमा
न्यूयॉर्क के इजरायल विरोधी समूह विदिन अवर लाइफटाइम की नेता फातिमा मोहम्मद ने आग की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा, 'गाजा की लपटें यहीं नहीं रुकेंगी. उन्होंने कहा, "गाजा पर सैकड़ों हजारों बम गिराने और उसे धधकती आग में बदलने का नतीजा, जलवायु के ऐसे परिणाम हैं, जो हम सभी को प्रभावित करेंगे."

मेहदी हसन का गंभीर इल्जाम
रिपोर्ट के मुताबिक टिप्पणीकार मेहदी हसन ने भी अप्रत्यक्ष रूप से इजरायल को दी जाने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता को लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग के बजट से जोड़ा. उन्होंने अपने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की तरफ से इजरायल को दी जा रही वित्तीय मदद का जिक्र किया.

इजरायल ने दी सफाई
इस बीच अमेरिका में कई इजरायल समर्थकों ने इन टिप्पणियों का विरोध किया है. वाशिंगटन में इजरायल के सबसे मुखर समर्थकों में से एक, न्यूयॉर्क कांग्रेसी रिची टोरेस ने आग के लिए इजरायल को दोषी ठहराने के लिए कोड पिंक की आलोचना की. उन्होंने कहा, "यहूदी विरोधी भावना की प्रकृति दुनिया में हर गलत चीज के लिए यहूदी लोगों और यहूदी राज्य को बलि का बकरा बनाना है.' उन्होंने एक्स पर लिखा, "यहूदी विरोधी भावना की कार्यप्रणाली बदनामी करने वाली बलि का बकरा बनाना है. जब संदेह हो, तो यहूदियों को दोष दें."

Trending news