Rajasthan By Election 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारक घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस से पहले बीजेपी भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है.  राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी चीफ़ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम शामिल है.  वहीं भंवर जितेंद्र सिंह, सीपी जोशी, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, दिव्या मदेरणा, धीरज गुर्जर, राहुल कस्वां, प्रताप सिंह खाचरियावास भी इस लिस्ट में नाम है.



बीजेपी की बात करें तो 7 सीट पर उप चुनाव में 40 स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी के नाम स्टार प्रचारकों में शामिल है. वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बेरवा भी स्टार प्रचारक होंगे.



प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों झुंझुनूं, खींवसर, दौसा, देवली उनियारा, रामगढ़, सलूम्बर, चौरासी में उपचुनाव का घमासान मचा हुआ है. इनमें झुंझुनूं का अपना अलग ही दिलचस्प चुनावी इतिहास है. भाजपा ने इस सीट पर कभी भी प्रत्याशी रिपीट नहीं किए.



इस बार अमित ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी जो 19 वां चुनाव लड़ेगी. इस सीट पर 5 बार शीशराम ओला सांसद, 4 बार विधायक रहे, वहीं शीशराम के पुत्र बृजेंद्र ओला 7 बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. ओला एक बार सांसद बने, कुल मिला कर कांग्रेस ने किसी अन्य कार्यकर्ता पर भरोसा नहीं किया.