Jaipur: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर भाजपा (BJP) के आंदोलन को नौटंकी करार दिया. डोटासरा ने कहा कि भाजपा एक भी आंदोलन नहीं खड़ा कर पाई, मरी बुझी बीजेपी नौटंकी कर रही है. उन्होंने साफ कहा कि भाजपा 31 हजार बच्चों की नौकरी लगने दें, उनके सपनों के साथ खिलवाड़ नहीं करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर सर्वधर्म सभा के बाद मीडिया से बातचीत की. डोटासरा ने रीट परीक्षा निरस्त करवाने को लेकर आंदोलन कर रहे भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया. डोटासरा ने कहा कि भाजपा ऐसे बच्चे जिनका नम्बर नहीं आ रहा, जिन्होंने पढाई नहीं की, उन्हें  गुमराह करने का काम कर रही है. यह भाजपा का नकल गिरोह को सक्रीय करने का षडयंत्र लग रहा है. इनमें जरा भी शर्म नहीं बची, नैतिकता बची है तो 31 हजार को नौकरी लगने दो, इनके साथ खिलवाड़ मत करो.  


यह भी पढ़े- प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज, CM Gehlot ने 5 परिवारों को पट्टा देकर की शुरुआत


डोटासरा ने चैलेंज किया कि यदि भाजपा और किसी भी नागरिक के पास  पेपर आउट का, नकल का कोई भी तथ्य हो तो पूरी पादर्शिता के साथ जांच कराएंगे. इसकी जांच बढ़िया से बढ़िया एजेंसी से करवाएंगे और कठोर से कठोर कार्रवाई करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने नकल गिरोह में शामिल बत्तीलाल के सवाल पर कहा कि बत्तीलाल क्या चीज है, कोई भी होगा, जो भी कहेंगे उसकी जांच कराना चाहते हैं, जांच कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई तथ्य तो दें. जो भी मामले में सामने आए उनको टर्मिनेट करने का निर्णय ले लिया है.


डोटासरा ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि इन्हें कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता पच नहीं रही है. उन्होंने कहा कि चपलों में ब्लूट्रूथ डाले हुए को पकड़ लिया, ये तो हाथ में ले जाते हुए को पकड़ नहीं पाए. इन्हें शर्म आनी चाहिए कि यह कहते हुए कि जो काम हम नहीं कर पाए वो हमने कर लिया. नकल गिरोह का पकड़ने का काम राजस्थान की लोकप्रिय सरकार ने कर लिया. 


डोटासरा ने सांसद किरोड़ी लाल (Kirodi Lal Meena) के आंदोलन को ढकोसला बताते हुए कहा कि भाजपा नेता ही उनके साथ नहीं है. सांसद किरोड़ी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और 78 एमएलए से कह रहे हैं कि आ जाओ लेकिन एमएलए कह रहे हैं कि फालतू आदमी है मत जाओ. आप समझिए आखिर क्या है खेल, भाजपा सांसद वहां बैठा है पुकार रहा है, नेताओं को वहां जाना चाहिए. डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए कहा कि वसुंधरा इनकी तरह होती तो दो बार सीएम नहीं बनती.


यह भी पढ़ें- UPSC में सेलेक्शन के बाद अपनी बहन रिया से मिली IAS टीना डाबी, दिया यह खास तोहफा


डोटासरा ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वो बेटे-बेटियों के सपनों के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं, उनकी पीठ में छूरा भोंकना चाहते हैं. भाजपा पर बच्चों के सपनों पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि एक भी तथ्य बीजेपी का नेता नागरिक देता है तो बढिया से बढिया एजेंसी से जांच करवाकर अंजाम तक पहुंचाएंगे, उसमें तिल मात्र भी कुछ मिलता है तो प्रभावी कारवाई होगी. एसओजी आरोपियों को पकड़ रही है तो इनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है. 


गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. बीजेपी के पेट में मरोड़ चल रही है कि देश में पहली बार किसी सरकार ने इस प्रकार शानदार तरीके से परीक्षा का आयोजन कराया है, रीट परीक्षा सफल हुई है. मैं इनको आगाह करना चाहता हूं कि 31 हजार की भर्ती हो रही है, वो इनके सपनों को चकनाचूर करना चाहते हैं जो गहलोत सरकार नहीं होने देगी. डोटासरा ने कहा कि पहली बार कर्मचारियों को बर्खास्त करने का प्राइवेट स्कूल मान्यता खत्म करने, लोगों ने खाना खिलाया. अधिकारियों ने सख्ती से कार्रवाई की पहली बार ब्लूट्रूथ के पकड़ने का काम किया.