चाकसू में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन दो धड़ों में बंटा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कही ये बड़ी बात
चाकसू में संघठन चुनाव को लेकर कांग्रेस की के क्षेत्र में दो अलग अलग-जगह बैठक हुई और चाकसू में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन दो धड़ो में बंट गया.
Chaksu: जयपुर जिले के चाकसू में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन दो धड़ों में बंट गया. वहीं सम्मेलन में संगठन को मजबूती देने आए जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों को भी नागवार गुजरी और वह भी इस अलग-अलग जगह हुए सम्मेलन से सन्तुष्ट नजर नहीं आए. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दुबारा लानी है तो यह कतई नहीं चलेगा और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखानी होगी.
यह भी पढे़ं- विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने उपजिला अस्पताल चाकसू में आईसीयू एवं एंबुलेंस का किया उद्घाटन
चाकसू में संघठन चुनाव को लेकर कांग्रेस की के क्षेत्र में दो अलग अलग-जगह बैठक हुई. चाकसू में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन दो धड़ो में बंट गया. वहीं सम्मेलन में संगठन को मजबूती देने आए. जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों को भी नागवार गुजरी ओर वह भी इस अलग-अलग जगह हुए सम्मेलन से सन्तुष्ट नजर नहीं आए. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दुबारा लानी है तो यह कतई नहीं चलेगा. सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखानी होगी.
गौरतलब है कि रविवार को स्थानीय निजी यूनिवर्सिटी के सभागार में क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मेलन में ज्यादा डिजिटल सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ताओं का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. यहां पर पालिकाध्यक्ष कमलेश बेरवा, पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, लल्लू लाल कुमावत, राजेन्द्र गुर्जर, सीताराम नेनीवल, पूर्व मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चोधरी, मदन चौधरी, शिवप्रताप हर्षाना, जिलापरिषद सदस्य जयनारायण अमावता, सहित नगरपालिका के पार्षद सहित कई जनप्रतिन्धी मौजूद थे.
वहीं बड़े बालाजी मंदिर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया. यंहा पर पूर्व विधायक प्रकाश बेरवा, अशोक तंवर, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कविता गुर्जर, उपाध्यक्ष रानी चौधरी, कोटखावदा सरपंच मक्खन बडगुजर,सीपी शर्मा, गोपाल माली, सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
वही कांग्रेस के दोनों ही सम्मेलन में जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जिंदल, चाकसू ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार, माधोराजपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष पवन सैनी, जिला कांग्रेस कमेटी के सतीश सैनी पहुंचे दोनों ही जगहों पर इनका माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
Reporter: Amit Yadav