जयपुर: विद्याधरनगर के सेक्टर चार स्थित कार्यालय अधिशाषी अभियनता जन.स्वा. नगर खण्ड-चतुर्थ उत्तर में जलदाय विभाग की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है. सैकड़ों उपभोक्ता जलदाय विभाग की लापरवाही से परेशान है कि बिना मीटर रीडिंग लिए ही विभाग बिल दे रहा है और कई मीटर रीडिंग ज्यादा बताकर बिल की राशि बढ़कर आ रही है, जिससे भी उपभोक्ता परेशान हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खास बात यह है कि पीड़ित उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले हमारा बिल मात्र 200 रुपए आता था अब उसकी जगह बिल बढ़कर 3500, 4500, 6000 तक आ रहा है. महंगे बिल आने से उपभोक्ता खासे परेशान हो रहे हैं. कई पीड़ित उपभोक्ताओं का कहना है कि हमारे यहां तो बिल ही नहीं पहुंच रहा है.


जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा हमें पैनल्टी से बिल चुकाकर भुगतन पड रहा है. इस बात पर जब जलदाय विभाग के अधिकारी सहायक अभियंता आशीष चाहर का कहना है कि उपभोक्ताओं की रीडिंग में मिसटेंक होने के कारण संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर पाबंद कर दिया गया और कहा गया है कि जिन भी उपभोक्ताओं के बिलो में मिसटेक हुई है. उन्हें तुरंत तत्काल दुरूस्त कराकर विभाग को अवगत कराकर तुरंत रीडिंग लेकर उन्हें ठीक करवाया जाएं.