Jaipur: जेल प्रहरियों का मैस बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा. भूख और सर्दी से जेल प्रहरियों के बीमार होने का सिलसिला बना हुआ है. इधर डीजी जेल और गृह सचिव ने प्रहरियों से वार्ता की, लेकिन रिजल्ट नहीं निकला. वहीं बेरोजगार महासंघ ने प्रहरियों के समर्थन में बिगुल बजा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- नागौर में सचिन पायलट ने अनोखे अंदाज में बांधा साफा, लंबाई इतनी कि खुद हांफ गए


प्रदेश की जेलों में कार्यरत प्रहरी 13 जनवरी से मैस बहिष्कार कर रहे हैं. प्रहरियों की मांग है कि वेतन विसंगति दूर की जाए और वर्ष 2017 में हुआ समझौता लागू किया जाए. वहीं दूसरी ओर भूख और ठंड के कारण जेल प्रहरियों के बीमार होने और अस्पताल पहुंचने का सिलिसला जारी है. अब तक दो सौ से ज्यादा प्रहरी बीमार हाेकर अस्पताल चुके हैं. वहीं सोमवार को डीजी जेल भूपेंद्र यादव और गृह सचिव वी सरवन कुमार ने प्रहरियों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की. उन्होंने प्रहरियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रहरी अपनी मांग पर अड़े रहे. बाद में जेल डीजी ने एल-5 ग्रेड देने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने का आश्वासन दिया. साथ ही उनकी मांग को लेकर मंगलवार को प्रहरियों की मुलाकात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करवाने का भरोसा दिया. इस पर प्रहरियों की ओर से विचार किया जा रहा है. प्रहरी सोमवार रात भी मैस बहिष्कार पर अड़े रहे.


इधर बेरोजगार महासंघ की कुचामन में आयोजित सभा में अध्यक्ष उपेन यादव ने बेरोजगारों से जेल प्रहरियों का साथ देने का आह्वान किया. इस दौरान उपेन ने जेल प्रहरियों की मांग के समर्थन में नारे भी लगवाए. उपेन यादव ने कहा कि उन्होंने खुद भी प्रहरियों के समर्थन में अन्न का त्याग कर रखा है. केवल लिक्विड के सहारे ही हैं. सरकार चार दिन से भूखे प्रहरियों की पुकार को सुनें और उन्हें न्याय दें.