Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से विधायक एवं राज्य मंत्री राजेंद्रसिंह गुढ़ा ने सड़कों का जिक्र कैटरीना के गालों से जिक्र कर बवाल मचा रखा है. वहीं, अब इसी मामले में उदयपुरवाटी के नेताओं में मर्यादाओं और राजनीति के चरित्र का चीरहरण हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुढ़ा के बयान के बाद पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा था कि गुढ़ा को बोलने की कभी से तमीज नहीं है. वहीं, उन्हें लगता है कि कैटरीना के गालों का जिक्र कर गुढ़ा ने अपने नियत को साफ कर दिया है. उन्हें उनकी नियत में खोट नजर आ रही है. इस पर एक बार फिर गुढ़ा ने बयान दिया है. बीती रात एक कार्यक्रम में बोलते हुए गुढ़ा ने कहा कि शुभकरण चौधरी मुझे नसीहत ना दें. मैं 36 कौम की बहन—बेटियों को अपनी सगी बहन—बेटियों से ज्यादा मानता हूं. चौधरी तो केवल इस बात का जवाब दें कि वो सुबह—शाम दाढी करवाते हैं. उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया है. अब यह दाढी किसके चुभ रही है.


यह भी पढ़ें: मंत्री बोले- हेमा मालिनी के गालों सी बनानी हैं सड़कें, लोग बोले- कैटरीना जैसी बनवाओ


साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कैटरीना का नाम लेकर जो बयान दिया था. उसका गलत मतलब निकाला गया. वे सुंदर सड़कों की बात कर रहे थे कि क्षेत्र में सड़कें सुंदर बनें. क्योंकि जिस सड़क को लेकर जिक्र था वो भी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी की कंपनी बना रही थी. इसे लेकर उन्हें संदेह था कि सड़क खराब बन सकती है. 


बहरहाल, सीएम की नसीहत के बाद भी गुढ़ा के बेतुके बोल थमे नहीं हैं. वहीं, कभी गाल, तो कभी दाढी तो कभी नियत की बात बोलकर नेता राजनीति की मर्यादाओं का चिरहरण करने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं.


Report : Sandeep Kedia