Jaipur News: देश-दुनिया में एक बार फिर से कोरोना की लहर दस्तक दे चुकी है. इंडिया में Covid-19 की औसत राष्ट्रीय दर 0.21% के सामान्य लेवल पर है. देश के 3 दर्जन जिलों में कोरोना की यह दर 1 परसेंट से ज्यादा जब्कि 8 जिलों में 5 परसेंट से ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. ये आंकड़े इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि चीन समेत दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना फैलने की खबरें बढ़ रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICMR (Indian Council of Medical Research) यानी की भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के पोर्टल पर 16-22 दिसंबर के बीच दर्ज किए गए डाटा से यह जानकारी सामने आई है. भारत में 684 जिलों के कोरोना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक, देश के 8 जिलों में कोविड संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है.


यह भी पढ़ें- रिकार्ड तोड़ ठंड और वाइट टी शर्ट, सवाल वहीं क्या राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती ?


 


इन 8 जिलों में से राजस्थान के करौली (5.71 प्रतिशत), गंगानगर (5.66 प्रतिशत), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80 प्रतिशत), अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88 प्रतिशत), उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 प्रतिशत, उत्तराखंड का नैनीताल (5.66 प्रतिशत), मेघालय का री भोई (9.09 प्रतिशत) जबकि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 प्रतिशत दर्ज की गई है.


क्या कहना है दिल्ली एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप का
डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि नहीं हुई है . फिलहाल भारत में स्थिति ठीक है. देश में लोगों को 'हाइब्रिड इम्युनिटी' डेवलप होने के कारण प्राकृतिक प्रतिरक्षा के लाभ की सिचुएशन है. इसके बावजूद लोगों को सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए.


राजस्थान में कोरोना आंकड़ों का हाल
राजस्थान की बात की जाए तो 8 जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक रही है, जिनमें गंगानगर (5.66 प्रतिशत), नागौर (4.88 प्रतिशत), करौली (5.71 प्रतिशत), भरतपुर (1.85 प्रतिशत), झुंझनू (1.59), जयपुर (3.37 प्रतिशत), आमेर (1.39 प्रतिशत) और चूरू में 1.72 प्रतिशत दर्ज की गई है. 


25 दिसंबर को आई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 24 घंटों में कोरोना के 227 नए केसेस सामने आए जबकि 3,424 मरीजों का उपचार जारी है. बता दें कि देश-दुनिया में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.