रिकार्ड तोड़ ठंड और वाइट टी शर्ट, सवाल वहीं क्या राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1502879

रिकार्ड तोड़ ठंड और वाइट टी शर्ट, सवाल वहीं क्या राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती ?

Rahul Gandhi News राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) जब राजस्थान(rajasthan)से निकली तो एक सवाल 
जो हमने पूछा था, वो आज सबकी जुंबा पर हैं. सवाल ये की क्या राहुल गांधी को ठंड(rahul gandhi cold) नहीं लगती. दिल्ली (New delhi) से कल आई राहुल गांधी की तस्वीर (rahul gandhi picture)में इसका जबाव "ना" हैं. याद दिला दें कि अभी यात्रा जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) में श्रीनगर(Srinagar) तक जानी है, जहां तापमान माइनस (minus temperature)में होता है.

 

रिकार्ड तोड़ ठंड और वाइट टी शर्ट, सवाल वहीं क्या राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती ?

Rahul Gandhi T shirt : राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शुरु हुई ठंड के बीच एक सवाल जो हमने उठाया था वो था कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती है. 

राहुल गांधी ने राजस्थान में पूरी यात्रा को सिर्फ एक वाइट टी शर्ट में निकाल लिया. जबकि तापमान गिर रहा था. ये सिलसिला लगातार जारी है. 
सोमवार को जहां देश की राजधानी दिल्ली में तापमन करीब 7 डिग्री के आसपास था. राहुल गांधी फिर सफेद टी शर्ट में दिखे वो भी नंगे पैर.

दरअसल राहुल गांधी महात्मा गांधी और  पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर कड़कड़ती ठंड में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. राहुल गांधी ने इस दौरान भी 
महज एक वाइट टी शर्ट ही पहनी थी. 

जिसके बाद से सोशल मीडिया पर टी शर्ट ट्रेड करने लगा है. जब राहुल गांधी से ये सवाल किया गया कि क्या उनको ठंड नहीं लगती है तो राहुल गांधी ने 
ये जवाब दिया.

राहुल गांधी ने कहा था, "प्रेस वालों ने मुझसे पूछा, क्या आपको ठंड नहीं लगती ? मैंने सोचा कि ये मुझसे पूछ रहे हैं, ये हिंदुस्तान के किसान से क्यों नहीं पूछते?,
 ये हिंदुस्तान के मजदूर से क्यों नहीं पूछते ? ये हिंदुस्तान के गरीब बच्चों से क्यों नहीं पूछते ? फिर कहते हैं देखो, 2,800 किलोमीटर चल लिए, कोई बड़ी बात 
नहीं है."

राहुल गांधी ने कहा कि "पूरा हिंदुस्तान चलता है, जिंदगी भर चलता है. किसान चलता है, मजदूर चलता है. फैक्ट्री में जो काम करते हैं वो चलते हैं. 
हमने ये कोई बड़ा काम नहीं किया है. ये काम पूरा हिंदुस्तान करता है और हर रोज कर रहा है. हम 2,800 किलोमीटर चलते हैं, किसान शायद जिंदगी में
दस हजार, पंद्रह हजार, बीस हजार चल लेता है."

वैसे राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती वाले सवाल के बाद से ट्वीटर पर उसने समर्थकों ने ट्वीट की बरसात कर दी.

इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत जोड़ो यात्रा ने राहुल गांधी के व्यक्तिव के नए पहलुओं से आम लोगों को रूबरू कराया है. ये भी सच है कि अब राहुल गांधी
को लोग गंभीरता के साथ सुन रहे हैं. यात्रा के दौरान उनके दिए गए बयानों में भी ठहराव दिखा है. लेकिन क्या ये काफी है. क्या लोगों की ये भीड़ वोट की शक्ल 
भी ले सकेगी ?

आपको बता दें कि 7  सिंतबर 2022 को तामिलनाडु के कन्याकुमारी से रवाना हुई भारत जोड़ो यात्रा, राजस्थान समेत नौ राज्यों से होकर गुज़र चुकी है.
भारत जोड़ो यात्रा के पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी की ये पदयात्रा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक ले जानी है.जिसके लिए उन्हें अभी 
500 किलोमीटर से ज्यादा सफर और तय करना है.

और यकीन मानिए सर्दियां बढ़ रही हैं और अब यात्रा जिन इलाकों से होकर गुजरने वाली है, वहां तापमान माइसन में होता है. 

क्या राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती ? सिर्फ टी शर्ट में राजस्थान में पूरी की भारत जोड़ो यात्रा

 

 

Trending news