3 साल में तैयार होगी देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटल बिल्डिंग, खासियतें जानकर रह जाएंगे हैरान
राजधानी जयपुर में आज एसएमएस हॉस्पिटल के नये आईपीडी टावर की नींव रख दी गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आईपीडी टावर का शिलान्यास किया, अगले 3 साल में ये IPD टावर बनकर तैयार होगा. 24 मंजिला इस बिल्डिंग में 1200 बेड्स की कैपेसिटी होगी.
Jaipur: राजधानी जयपुर में आज एसएमएस हॉस्पिटल के नये आईपीडी टावर की नींव रख दी गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आईपीडी टावर का शिलान्यास किया, अगले 3 साल में ये IPD टावर बनकर तैयार होगा. 24 मंजिला इस बिल्डिंग में 1200 बेड्स की कैपेसिटी होगी. इस टॉवर के बनने के बाद एसएमएस हॉस्पिटल में मरीजों के लिए 4 हजार से ज्यादा बैड उपलब्ध रहेंगे. वर्तमान में एसएमएस हॉस्पिटल की मैन बिल्डिंग और सुपर स्पेशलिटी सेंटर की बिल्डिंग में करीब 2850 बैड की कैपेसिटी है. 116 मीटर ऊंचाई में बनने वाले इस आईपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर पर एक हैलीपेड बनाया जाएगा, जहां से मरीजों को एयरलिफ्ट की सुविधा मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें: दो रुपये किलो में गेहूं लेने वालों के लिए बड़ी खबर, खुल गया खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल, ऐसे जुड़ेंगे नाम
ये देश का पहला सरकारी हॉस्पिटल होगा, जिसकी इतनी ऊंची बिल्डिंग होगी. इस ब्लॉक में 1200 बेड (792 जनरल, 150 कॉटेज, 166 आईसीयू और 92 प्रीमियम रूम) होंगे. इसके अलावा डबल बेसमेंट पार्किंग, मरीज परिजन के लिए दो बड़े वेटिंग हॉल, मेडिकल साइंस गैलेरी, 20 ऑपरेशन थिएटर, फूडकोर्ट के अलावा रेडियो और माइक्रोबायोलॉजी जांच संबंधित एडवांस लैब होगी. इस पूरे प्रोजेक्ट को 2 फेज में पूरा किया जाएगा. आईपीडी टॉवर के साथ ही CM गहलोत ने इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस की बिल्डिंग की भी नींव भी रखी.
एसएमएस हॉस्पिटल में इमरजेंसी के पास इस बिल्डिंग को बनाया जाएगा. 4 मंजिला इस बिल्डिंग में ओपीडी रूम, सिटी स्कैन-एमआरआई लैब, कार्डियक डायग्नोसिस, हिमेटोलोजी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, 4 कैथ लैब, 3 ऑपरेशन थिएटर समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी. इसके अलावा सबसे टॉप फ्लोर पर रिसर्च रूम और टीचिंग रूम बनाया जाएगा. IPD टावर के भूमि पूजन कार्यक्रम में हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: जाहिदा खान के लेटर से मच गया बवाल, बिजली विभाग के अधिकारियों को करना पड़ा ये काम
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की ओर से दो दिन का मेडिफेस्ट और एग्जीबिशन भी लगाई जा रही है. मेडीफेस्ट में नामी कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. त्रेहान, गेस्ट्रोएंट्रालॉजिस्ट डॉ. शिव सरीन, नारायणा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. देवी शेट्टी, नीति आयोग के चैयरमेन डॉ. वी.के. पॉल, नेशनल मेडिकल कौंसिल के चेयरमैन डॉ. सुरेश शर्मा और एम्स दिल्ली के डॉयरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहेंगे. ये तमाम विशेषज्ञ यहां आमजन को हार्ट, आंख, शुगर समेत तमाम बीमारियों से संबंधित जानकारी साझा करेंगे.