Jaipur : बीते 24 घंटे में राजस्थान (Covid 19 Rajasthan Update) में 16039 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और 9849 केस आए नए हैं. इनमें सबसे अधिक जयपुर में 2338 केस हैं. इसके अलावा जोधपुर में 524, उदयपुर में 550, अलवर में 646, अजमेर में 233, बांसवाड़ा में 106, बारा में 118, बाड़मेर में 188, भरतपुर में 244, भीलवाड़ा में 245, बीकानेर में 399, बूंदी में 74, चितौड़गढ़ में 229, चूरू में 276, दोसा में 166, धौलपुर में 76, डूंगरपुर में 180, गंगानगर में 314, हनुमानगढ़ में 358, जैसलमेर में 267, जालौर में 27, झालावाड़ में 154, झुंझुनू में 249, करौली में 108, कोटा में 530, नागौर में 128, पाली में 294, प्रतापगढ़ में 17, राजसमंद में 186, सवाई माधोपुर में 78, सीकर में 417, सिरोही में 85, टोंक में 45 पॉजिटिव आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Oxygen transport को लेकर Rajasthan Highcourt का कड़ा रुख, केंद्र सरकार को दिया बड़ा आदेश


राजस्थान में कुल कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) की संख्या 889513 हो गई है. 24 घंटे में 139 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. सबसे अधिक जयपुर में 37 मौत हुई हैं. इसके अलावा जोधपुर में 11, उदयपुर में 13, अजमेर में 4, अलवर में 6, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 3, बारां में 2, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 10, बूंदीके 1, चितौड़गढ़ में 1, चुरू में 1, दौसा में 1, धौलपुर में 2, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 5, झालावाड़ में 4,झुंझुनूं में 5, कोटा में 6, नागौर में 2, पाली में 5, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 1, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 3, सिरोही में 1, टोंक में 1 की मौत हुई है. 


प्रदेश में अब तक कोरोना से 7219 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के 153126 एक्टिव केस हैं. 


यह भी पढे़ं- CM Gehlot ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- फ्री वैक्सीन की मांग नहीं मानी