CM Gehlot ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- फ्री वैक्सीन की मांग नहीं मानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan902797

CM Gehlot ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- फ्री वैक्सीन की मांग नहीं मानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार को फीडबैक देते हैं तो हम पर सियासत करने का आरोप लगाया जाता है. केंद्र और भाजपा के नेता कहते हैं कि हम शिकायत कर रहे हैं. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

Jaipur: कोरोना संकटकाल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बार फिर भाजपा (BJP) पर निशाना साधा है. 

यह भी पढ़ें- Kota में बड़ा खुलासा, Remdesivir के नाम पर मरीजों को लगाया गया 'पानी का इंजेक्शन'

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार को फीडबैक देते हैं तो हम पर सियासत करने का आरोप लगाया जाता है. केंद्र और भाजपा के नेता कहते हैं कि हम शिकायत कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Chomu: 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' अभियान का असर, जनप्रतिनिधि फैला रहे जागरूकता

केंद्र ने फ्री वैक्सीन की मांग नहीं मानी
अपने निवास पर आज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, हमने पीएम मोदी से फ्री वैक्सीन की मांग की है, लेकिन केंद्र ने फ्री वैक्सीन की मांग नहीं मानी. अब राज्य अपने स्तर पर ग्लोबल टेंडर कर रहे हैं, अब इसके लिए राज्यों में ही कंपीटिशन हो रहा है. ग्लोबल टेंडरिंग केंद्र सरकार को करनी चाहिए थी. अगर हमने वैक्सीन की या ऑक्सीजन की कोई मांग की है तो वह शिकायत नहीं है, उसे फीडबैक समझा जाना चाहिए, लेकिन नीचे के स्तर पर इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी शुरू हो जाती है. 

कोविड के बाद अब ब्लैक फंगस आ गया 
मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों की मनमर्जी और मनमाने पैसे वसूलने को लेकर कहा कि कोविड के बाद अब ब्लैक फंगस आ गया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं. कुछ अस्पताल भी कमाने से चूके नहीं रहे. हमने चिरंजीवी योजना के जरिए लोगों को पांच लाख तक बीमा कराया था, लेकिन कुछ अस्पताल मनमर्जी कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हमारे चार विधायक कोरोना के चलते चले गए और तीन अभी अस्पताल में भर्ती है.

क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 
वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि ये समय राजनीति करने का नहीं है बल्कि सभी को एकजुट होकर कोरोना से लड़ना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती भामाशाहों, समर्पण और संस्कार की धरती है. शेखावत ने सीएम से सीएचसी में 10 बेड का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग रखी. 

सीएम ने किया 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का उद्घाटन 
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास से भारतीय जैन संगठन की ओर से दिए जाए 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. तो वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वर्चुअल तौर पर जुड़े.  

दरअसल, प्रदेश भर में भारतीय जैन संगठन की ओर से 37 स्थानों पर 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स स्थापित किए गए थे, जिसका आज मुख्यमंत्री का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जैन संगठन के पदाधिकारी भी वर्चुअल तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे.

 

Trending news