Jaipur: स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) ने अनिश्चितकाल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है. सीपी जोशी को मनाने के लिए सत्तापक्ष के विधायक (MLA) गए थे. सीपी जोशी ने अपने कक्ष में ही मंत्रियों-विधायकों की क्लास लगाई.
जोशी ने प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) को कहा कि ये चौड़ा रास्ता नहीं सदन है. आप लंबे-लंबे भाषण देना शुरू कर देते हैं. आप मंत्री हैं आप को मंत्री (Minister) की तरह व्यवहार करना चाहिए. प्रताप सिंह ने अपनी सफाई दी तो सीपी जोशी ने कहा आपको अपने कपड़ों पर भी ध्यान देना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़- आज जो सदन में हुआ पहले कभी नहीं हुआ, जानिए क्यों गुस्साए स्पीकर जोशी


इस पूरे प्रकरण में जब डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने सफाई देनी चाही तो सीपी जोशी ने कहा कि आप पार्टी के अध्यक्ष हैं, लेकिन सदन का अध्यक्ष मैं हूं. सदन कैसे चलेगा यह मुझे तय करने दीजिए. स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने जोशी से कहा कि मैं आपकी ही बात का समर्थन करने के लिए खड़ा हो रहा था. इसपर सीपी जोशी ने कहा कि मास्टरमाइंड आप ही हैं. आप क्या कहना चाहते थे मैं अच्छे से समझता हूं


यह भी पढे़- Covid-19 के हालात में बच्चों को दे सुरक्षित माहौल - संगीता बेनीवाल


इसके बाद सदन की कार्यवाही चलाने को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से बात करूंगा. उसके बाद ही आगे का निर्णय ले पाऊंगा.