Jaipur: राजस्थान के जयपुर (Jaipur News) में पुलिस की ओर से आज अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए धरपकड़ अभियान चलाया गया. शहर में करीब 341 जगहों पर दबिश देकर पुलिस ने शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. छापेमारी की कार्रवाई में एडिश्नल पुलिस कमिश्नर सहित शहर के चारों जिलों के डीसीपी और भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर शहर में आमजन को भयमुक्त करने के लिए आज पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से एक बड़ा अभियान चलाया गया. पुलिस ने एक ही समय पर शहर में 341 जगहों पर दबिश दी और आपराधिक तत्व के लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस पिछले 5 दिन से अभियान की रूपरेखा तैयार कर रही थी. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव (Anand Srivastava) के निर्देशन में अभियान को लेकर तैयारिया की गई. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan Sarkari Naukri 2021: 3,896 VDO पदों पर भर्ती, आज है आवेदन की आखिरी तारीख, करें अप्लाई


अलग-अलग अपराध से जुड़े बदमाशों को चिन्हित किया गया
शहर के अलग-अलग अपराध (Crime) से जुड़े बदमाशों को चिन्हित किया गया और आज सुबह 6 बजे से एडिश्नल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा (Ajaypal Lamba) के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने दबिश देना शुरु कर दिया. पुलिस ने दबिश के दौरान कई हिस्ट्रीशीटर (History Sheeters) को गिरफ्तार किया तो वहीं मादक पदार्थ और अवैध हथियारों से जुड़े बदमाशों को हिरासत में लिया गया. इन बदमाशों का रिकॉर्ड खंगालने के बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.


पुलिस की ओर से शहर में 6 बजे छापेमारी शुरु कर दी गई
पुलिस की ओर से शहर में 6 बजे छापेमारी शुरु कर दी गई. सुबह के समय कॉलोनियों में पहुंचा भारी पुलिस जाब्ता लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. लेकिन जब पुलिस ने अपराधियों को हिरासत में लिया तब लोगों को पता चला कि उनके बीच ही अपराधी किस्म के लोग रह रहे थे और उनको इस बारे में जानकारी नहीं थी. पुलिस ने इस हिस्ट्रीशीटर सहित अपराधी किस्म के बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर आपराधिक गिरोह से मिल कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों पर शिकंजा कसा है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan में भी गहराया विद्युत संकट, जानिए किन जिलों में लागू हुआ पॉवर कट


2 हजार पुलिस कर्मियों को इस गोपनीय ऑपरेशन में शामिल किया गया
कमिश्नरेट की ओर से करीब 2 हजार पुलिस कर्मियों को इस गोपनीय ऑपरेशन में शामिल किया गया था. शहर के पश्चिम जिले में डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा (Pradeep Mohan Sharma), पूर्व जिले में डीसीपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां, उत्तर जिले में डीसीपी पारिश देशमुख और दक्षिण जिले में डीसीपी हरेन्द्र कुमार महावर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने छापेमारी की. डीसीपी साउथ हरेन्द्र महावर ने कहा कि अपराधियों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था और आमजन में अपराधियों का भय खत्म करने के लिए एक साथ दबिश देकर इन्हे गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें- RAS, स्टेनोग्राफर और पटवारी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगी 'मुफ्त' बस यात्रा की सुविधा


पुलिस ने आमजन से भी की अपील 
जयपुर शहर में पिछले कुछ समय से कुछ आपराधिक गिरोह सक्रिय होकर अपनी दहशत और वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने एक साथ कार्रवाईयां कर इनकी दहशत को खत्म करने का प्रयास किया है. साथ ही पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि ऐसे लोगों से डरने की बजाए इन लोगों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाए जिससे ऐसे आपराधिक तत्व के लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.