इच्छुक कैंडिडेट्स आज 9 अक्टूबर 2021 को रात 12 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि प्रदेश सरकार ने इस पद के लिए मासिक वेतन के साथ मिलने वाले भत्ते को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) 3896 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए 10 सितंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया जारी है. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए आज यानी की 9 अक्टूबर 2021 को आवेदन की अंतिम तिथि है.
इच्छुक कैंडिडेट्स आज 9 अक्टूबर 2021 को रात 12 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि प्रदेश सरकार ने इस पद के लिए मासिक वेतन के साथ मिलने वाले भत्ते को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें- RSMSSB VDO Recruitment 2021 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस तरह से करें Apply
जानकारी के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) कैडर को मिलने वाले बहुआयामी भत्ते की राशि 1500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2250 रुपये महीने और अतिरिक्त कार्य भत्ता राशि 2500 रुपये से बढ़ाकर 3750 रुपये प्रति माह की जाएगी. साथ ही, ग्राम विकास अधिकारियों के भत्तों में यह वृद्धि 1 अक्टूबर, 2021 से लागू की जाएगी.
रिक्त पदों का ब्यौरा
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा कुछ इस तरह है कि गैर अनुसूचित क्षेत्र में 3222 पद रिक्त है, तो वहीं अनुसूचित क्षेत्र में 674 पद रिक्त है. कुल मिलाकर 3896 पद रिक्त हैं.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Sarkari Naukri 2021: 3,896 VDO पदों पर भर्ती, सभी कर सकते हैं आवेदन
जरूरी है यह शैक्षिक योग्यता
इन भर्तियों के लिए स्नातक या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए. इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार को डोएक (DOEACC) से ओ लेवल सर्टिफिकेट या कम्प्यूटर साइंस या कम्प्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा धारी होना चाहिए. इसने आयु सीमा 18-40 वर्ष के बीच की रखी गई है.
ध्यान रखें यह बातें
इच्छुक उम्मीदवार (Interested candidates) आवेदन चयन होने के बाद जिस भी जिले में अपनी पदस्थापना चाहते हों तो उन जिलों का प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन आवेदन पत्र में निर्धारित कॉलम में जरूर भर दें. इच्छुक उम्मीदवार की नियुक्ति अंतिम चयन की मेरिट लिस्ट के मुताबिक आवेदन में भरे गए जिले की प्राथमिकता विकल्प के हिसाब से होगी.