Jaipur news: राजस्कथन के जयपुर एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने इस वक्त की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर 2 किलो से ज्यादा तस्करी का सोना पकडा.मस्कट से जयपुर आने वाली फ्लाइट संख्या OV795 में दो यात्री तस्करी का सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे.दोनों तस्कर रेक्टम के अंदर कैप्सूल भरकर तस्करी का सोना लाए थे.रेक्टम में लिक्विड फॉर्म में 2 किलो 90 ग्राम सोना भरा था.तस्करी के सोने की बाजार कीमत 1 करोड 34 लाख रू बताई जा रही है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



रेक्टम के अंदर कैप्सूल भरकर तस्करी 
जयपुर कस्टम आयुक्त सुग्रीव मीणा के दिशा निर्देश पर देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई की गई.कस्टम विभाग की ओर से बेरोजगारों को बहला फुसलाकर विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने तस्करी का सोना देकर भेजते है.यह बेरोजगार युवक तस्करी के सोने की कार्रवाई में फंस जाते है.क्योंकि इनको यह पता नहीं होता है कि सोना किसका है किसको देना है.



इनके जयपुर पहुंचने पर सोना लेने वाले खुद वे खुद पहुंच जाने की बात कह रहे है.,कस्टम विभाग अभियान द्वारा बेरोजगारों को चंगुल से बचाने का काम किया जा रहा है.



यह भी पढ़ें: चुनाव नहीं लडेगें राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता! स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दिए संकेत


यह भी पढ़ें:अलवर PHED में इंजीनियर्स पर गिरेगी गाज,बाबा बालकनाथ ने खोली कुंडली