Dakshinavarti Shankh: इस विधि से शंख की पूजा करने से दूर होती है पैसे की तंगी, होगी धन की बारिश
Jaipur: अगर आपके घर में पैसों की तंगी आ रही है, अपने आर्थिक हालातों से परेशान हैं तो दक्षिणावर्ती शंख की इस विधि से पूजा करें, इससे आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी
Jaipur: अगर आपके घर में पैसों की तंगी आ रही है, अपने आर्थिक हालातों से परेशान हैं तो दक्षिणावर्ती शंख की इस विधि से पूजा करें, इससे आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी
जानें कैसा होता है दक्षिणावर्ती शंख
अकसर घरों में वामावर्ती शंख रखे मिलते हैं
वास्तु में दक्षिणावर्ती शंख को खास बताया गया है
शंख देखने में अलग होता है, इसका पेट बाई तरफ खुला होता है
वहीं, दक्षिणावर्ती शंख दाईं तरफ खुलता है
शास्त्रों में दक्षिणावर्ती शंख को बहुत शुभ माना गया है
ज्योतिष के अनुसार कान पर लगाने से धव्नि सुनाई देती है
इस विधि से करें शंख से पूजा
वास्तु के अनुसार दक्षिणावर्ती शंख को घर में रखने के कुछ नियम होते हैं
अगर इनका ध्यान ना रखा जाए, तो मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं
दक्षिमावर्ती शंख को लाल रंग के कपड़े के ऊपर ही रखें
शंख में गंगाजल भरने के बाद ओम श्री लक्ष्मी सहोदराय नमः मंत्र का जाप करें
मंत्र जाप के बाद शंख को लाल रंग के कपड़े में लपेट कर रख दें
शुक्रवार के दिन विशेष रूप से पूजा करें और इसे जरूर बजाएं
दक्षिणावर्ती शंख का महत्व
घर में दक्षिणावर्ती शंख रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है
घर में दक्षिणावर्ती शंख रखना काफी नहीं, इसकी विधिवत्त पूजा करनी चाहिए
पैसों की तंगी दूर होती है और शंख की ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है