Jaipur: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से 20 सूत्री मांगों को लेकर गुजरात के पालनपुर से शुरू की गई दांडी यात्रा सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है. बीते दिन गांधी जयंती पर पालनपुर से अहमदाबाद तक 150 किलोमीटर की दांडी यात्रा की शुरूआत की गई. पहले दिन जहां 15 किलोमीटर चलने के बाद बेरोजगारों ने खुले आसमान के नीचे रात बिताई. तो वहीं आज सुबह से ही बेरोजगार एक बार फिर से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए, प्रतिदिन सुबह और शाम करीब 30 किलोमीटर का सफर तय कर करीब 4 दिनों में अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि अपनी विभिन्न मांगो को लेकर लंबे समय से प्रदेश के बेरोजगार सरकार से गुहार लगा रहे थे,लेकिन समस्याओं का कोई समाधान नहीं होने पर बेरोजगारों ने एक महीने पहले गुजरात कूच की चेतावनी दी थी. लेकिन इसके बाद भी वार्ता नहीं होने के चलते बेरोजगारों ने गुजरात कूच किया. 


भारत जोड़ो यात्रा का विरोध भी किया जाएगा
इसके साथ ही बेरोजगारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं होता है, तो गुजरात में होने वाले चुनाव में राजस्थान के कांग्रेस नेताओं की सभी सभाओं और रैलियों का विरोध किया जाएगा. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि "राजस्थान सरकार की अनदेखी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया गया है. गुजरात में दांडी यात्रा शुरू की गई है,अहमदाबाद पहुंचकर कांग्रेस कार्यालय पर धरना दिया जाएगा. राजस्थान सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. इसलिए अब बड़े आंदोलन की तैयारी कर ली गई है. अगर जरुरत पड़ी तो भारत जोड़ो यात्रा का विरोध भी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Swachh Survekshan 2022 : पिंकसिटी में सफाई के नाम पर खप रहे 730 करोड़ रुपए, फिर भी 5 सालों से टॉप रैंकिंग में नहीं है कोई जगह