राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग तेज, CM आवास के घेराव की चेतावनी
मांगों को लेकर वार्ता भी हुई लेकिन इस वार्ता का भी कोई नतीजा नहीं निकला.
Jaipur: राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) के छात्र नेता पिछले दिनों से छात्रसंघ चुनाव (Union Elections) और कोरोना (Corona) के दौरान छात्रों की फीस माफ करने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से राजस्थान यूनिवर्सिटी में आंदोलन देखने को मिल रहा है. वहीं, अपनी मांग को लेकर विभिन्न तरीकों से विरोध भी जताया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के बाद अब छात्र नेताओं ने 24 दिसम्बर को मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) आवास घेराव की चेतावनी दे डाली है.
छात्र नेता लोकेन्द्र सिंह रायथलिया (Lokendra Singh Raithalia) ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव और कोरोना के दौरान फीस माफी की मांग को लेकर पिछले करीब 20 दिनों से धरना चल रहा है लेकिन ना तो यूनिवर्सिटी प्रशासन और ना ही सरकार ध्यान दे रही है. मांगों को लेकर वार्ता भी हुई लेकिन इस वार्ता का भी कोई नतीजा नहीं निकला.
यह भी पढ़ेंः 24 साल में तीसरी बार बदलने जा रहा सरकारी स्कूलों की यूनिफॉर्म का रंग
वहीं, उन्होंने कहा कि ऐसे में अब आंदोलन को और उग्र किया जाएगा और 24 दिसम्बर को पूरे प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र जयपुर में जुटेंगे और सीएम आवास का घेराव किया जाएगा.