जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को मिला समर्थन, जयपुर में होगी हिंदू हूंकार सभा
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रदेश में पिछले 3 महीनों से चल रही भारत माता यात्रा का 1 जुलाई को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में समापन होगा. यहां पर विशाल हिंदू हूंकार जनसभा होगी, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से लोग आएंगे.
Jaipur: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रदेश में पिछले 3 महीनों से चल रही भारत माता यात्रा का 1 जुलाई को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में समापन होगा. यहां पर विशाल हिंदू हूंकार जनसभा होगी, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से लोग आएंगे. संत समाज एवं सभी समाजों के अग्रिम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इससे पहले भारत माता यात्रा को प्रदेशभर में अपार जनसमर्थन मिला.
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी की अगुवाई में 2 अप्रेल को बीकानेर देशनोक करणी माता मंदिर से भारत माता यात्रा शुरू हुई. इस दौरान जनसभाओं में लोगों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया.
इधर गुरुवार को जयपुर के सेवा सदन में प्रेस वार्ता में फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष नारायणराम चौधरी ने कहा प्रदेश भर में लगभग 3 महीने से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 33 जिलों में यह भारत माता यात्रा गुजरी. यह यात्रा तीन महीने तक प्रदेश के 180 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी. लगभग 400 जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान करीब 20 हजार किलोमीटर का सफर किया.
इस दौरान जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जोरदार जनसंख्या कानून की मांग का समर्थन किया जोधपुर एवं कई जिलों में तो ऐतिहासिक जनसभा रही. अब भारत माता यात्रा के समापन पर 1 जुलाई को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 11:00 बजे विशाल हिंदू हुंकार जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेशभर से लोग आएंगे एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करेंगे. चौधरी ने कहा कि दो बच्चों की नीति देश में लागू होनी चाहिए. दो से अधिक अगर कोई बच्चा पैदा करते हैं तो की सरकारी सुविधाएं एवं मताधिकार समाप्त होनी चाहिए एवं सख्त कानून बनना चाहिए
बढ़ रहा है सम्प्रदाय असंतुलन, देश को खतरा -
नारायण राम ने कहा कि देश में जनसंख्या के कारण साम्प्रदायिक असंतुलन बढ़ रहा है. हिंदू मुस्लिम आबादी में अंतर बढ़ रहा है. देश के 9 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गया. यह स्थिति देश के लिए खतरनाक है. जनसभा के माध्यम से व्यापक जनजागरण किया जा रहा है. कानून बनाने की मांग करने के लिए 28 राज्यों में संगठन काम कर रहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून सख्त बनें. वोटिंग अधिकार खत्म करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ बंद किया जाए. सजा तक का प्रावधान किया जाएगा.
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री संगठन कुलभूषण बैराठी ने कहा कि आज प्रदेश भर के सभी 200 विधानसभा क्षेत्र एवं तहसीलों में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की 51 जनों की टीम गठित है. सभी जिलों से यह कार्यकर्ता 1 जुलाई को विद्याधर नगर स्टेडियम जनता के साथ पहुंचेंगे. हिंदू हूंकार जनसभा के कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र श्रीमाली ने कहा जनसभा को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हैं पिछले 15 दिन से हम इस व्यवस्था में लगे हुए हैं कि आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो एवं जयपुर शहर से भी अच्छी संख्या में लोग आए इसके लिए हम जन-जागरण कर रहे हैं.
जनसंख्या नियंत्रण के लिए ये भरेंगे हिंदू हुंकार
हिंदू हुंकार जनसभा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल एवं प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी सभा को संबोधित करेंगे.
युवा भी निभाएंगे भागीदारी -
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री युवा परिषद लवेश मीणा ने कहा इस जनसभा में प्रदेश भर के युवा बड़ी संख्या में जनसभा में भाग लेंगे. क्योंकि आज बढ़ती जनसंख्या से युवा सबसे ज्यादा परेशान है एवं बेरोजगार हैं अपराध बढ़ रहे हैं एवं संसाधन घट रहे हैं जनता के मन की भावना है जनसंख्या नियंत्रण कानून बने.
यह भी पढ़ेंः Aaj ka Rashifal: मिथुन राशिवाले आज झगड़ालू इंसान से रहें दूर, मीन राशि कामकाज पर रखें पूरा ध्यान
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें