Jaipur: रीट लेवल 2021 भर्ती क्लियर कर चुके अभ्यर्थियों को विभिन्न जिलों में थर्ड ग्रेड शिक्षक के पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं लेकिन दूसरे राज्यों से बीएसटीसी करने वाले अभ्यर्थियों को अभी भी नियुक्तियों के लिए जिला परिषद और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के चक्कर लगाना पड रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रीट लेवल वन पास कर चुके नेपाली मीणा, रमेश सहित अन्य अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर जाइनिंग देने का काम किया जाए, जिससे अभ्यर्थियों को राहत मिल सके.


यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!


गौरतलब है कि सरकार ने 15500 पदों पर थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती निकाली थी जिसके लिए परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन कर लिए गए. राजस्थान से बीएसटीसी करने वालों को जाइनिंग भी दे दी गई.


दूसरे राज्य जिनमें यूपी, एमपी, जम्मू से बीएसटीसी करने वाले अभ्यर्थियों को 10 दिन में दस्तावेज का सत्यापन कर जाइनिंग के लिए कहा गया था. लेकिन दस्तावेज की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण अभी तक जाइनिंग नहीं मिली है; अब अभ्यर्थियों ने सरकार से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर तत्काल जाइनिंग की मांग की है.


यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.