Jaipur: जयपुर के इंदिरा बाजार में शिव मंदिर की मूर्तियां टूटी हुई मिलने से लोगों में गुस्सा है. शहर के व्यस्ततम बाजार में हुई इस घटना से बड़ी संख्या में लोग मंदिर के बाहर इकट्ठे हो गए और मंदिर निर्माण के लिए राम धुन गाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. मंदिर के पुजारी ब्रजकिशोर शर्मा के मुताबिक मंदिर में जब वो सुबह पूजा अर्चना के लिए आया तो शिव पंचायत की सभी मूर्तियां और चबूतरा टूटा हुआ मिला. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें : विकास जाखड़ के बाद अब सोनू और सुमित की भी तबियत बिगड़ी, प्रशासन ने उखाड़े टैंट और पोस्टर


सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस के मुताबिक घटना पिकअप को पीछे लेते वक्त हुई थी. लेकिन मंदिर प्रबंधन इसे मानने से इनकार कर रहा है. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक मंदिर का चबूतरा जमीन से ढाई फुट से ज्यादा ऊपर है जिसके चलते पिकअप को पीछे लेते वक्त महज चबूतरे को नुकसान पहुंचता लेकिन मंदिर में रखी सारी मूर्तियां खंडित की गयी हैं.


यहां भी पढ़ें : कलेक्ट्रेट पर चल रहा किरोड़ी लाल मीणा का धरना खत्म, 5 दिन में मांगे पूरी करने का दिया अल्टीमेटम


मामले पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि दुकानदारों के सीसीटीवी फुटेज देखकर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से मंदिर निर्माण का काम फिर से शुरू कर दिया गया है. एक-दो दिन में मंदिर में शिव पंचायत की प्रतिमाओं को विधि विधान से पूजा अर्चना कर विराजमान कर दिया जाएगा. 


Report : Anoop Sharma