Jhunjhunu: झुंझुनूं में दलितों, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में आज कलेक्ट्रेट पर बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बसपा के जिला प्रभारी बंशीधर भीमसरिया तथा पूर्व जिलाध्यक्ष सज्जन चूड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाली. इसके बाद प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Jhunjhunu Minor Rape Case: आरोपी हेडमास्टर रिमांड पर, दोनों शिक्षिकाओं को जेल


इस मौके पर बंशीधर भीमसरिया ने बताया कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है. दलितों और महिलाओं को निशाना बनाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. झुंझुनूं में भी आए दिन दलितों के अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं कर रही. खींवासर के दलित सरपंच प्रतिनिधि के साथ मारपीट होने के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ती है और बिना कार्रवाई के छोड़ देती है. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.


Report-Sandeep Kedia