सर्वनाश से बचना है तो इन चीजों को न लगाए पैर, पीढ़ियों तक भुगतना पड़ेगा परिणाम
आचार्य चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ में 7 लोगों का जिक्र किया है, जिन्हें गलती से पैर नहीं मारना चाहिए, वरना मनुष्य के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों को भी दोष का भागी बना देती है और धीरे-धीरे पूरा कुल का नाश हो जाता है.
Respectable people: भारत में बच्चों को बचपन से ही संस्कार दिए जाते हैं कि जो हमसे बड़े हैं, सम्मानीया लोग हैं और वस्तुएं हैं, उन्हे कभी पैर नहीं लगाना चाहिए. वहीं, माना जाता है कि इन चीजों को पैर से छूने से हम पाप के भागी बन जाते हैं. चाणक्य नीति भी हमें यह सुखाती है. यह संस्कार हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.
यह चाणक्य नीति हमारे जीवन को सरल बनाती है. आचार्य चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ में 7 लोगों का जिक्र किया है, जिन्हें गलती से पैर नहीं मारना चाहिए, वरना मनुष्य के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों को भी दोष का भागी बना देती है और धीरे-धीरे पूरा कुल का नाश हो जाता है.
आइए जानते हैं वो सात लोग जिनकों कभी पैर नहीं लगाना चाहिए:
1. ब्राह्मण
हामरे समाज में ब्राह्मण को ऊंचा दर्जा दिया गया है. कोई भी शुभ काम में हम ब्राह्मण को पहले भोजन कराते हैं, तब अपने काम की शुरुआत करते हैं. कहते हैं कि ब्राह्मण का तिरस्कार कभी नहीं करना चाहिए.
2. गुरु
भारत में गुरु को माता-पिता से बढ़कर माना जाता है. कहा जाता है कि गुरु को हमेशा आदर और सम्मान देना चाहिए. वहीं, जो लोग गुरु का अपमान करते हैं उन लोगों का सर्वनाश होता है.
3. आग
आग यानि अग्नि को शास्त्रों में देवता माना जाता है. सभी शुभ कामों में अग्नि को साक्षी मानकर वचन लिया जाता है. कहते है अग्नि का अपमान करना मतलब देवता का अपमान करना होता है. अग्नि को कभी भी उंडेलकर नहीं जाना चाहिए और गलती से पैर लगने पर मांफी मांग लेनी चाहिए.
4. गाय
हमारे यहां गाय को माता का रूप माना जाता है. इसको कभी परेशान नहीं करना चाहिए. इससे घर में अशांति फैल जाती है.
5. कुंवारी लड़की
कुंवारी लड़की को देवी का रूप माना जाता है, इसलिए कभी लड़की को पैर नहीं लगाना चाहिए.
6. शिशु
हिंदू धर्म के अनुसार, शिशु यानि बच्चे को भगवान का रूप माना जाता है, इसलिए उन्हें पैर से कभी ठोकर नहीं मारनी चाहिए. कहते हैं शिशु का अपमान करना भगवान का अपमान करना होता है.
7. बुजुर्ग
भारत में बच्चों को हमेशा सिखाया जाता है कि बडे़ बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना चाहिए. बुजुर्ग का अपमान करने से सभी ग्रह नाराज हो जाते है, जिसका असर बहुत बुरा होता है और घर में सुख-समृद्धि नहीं रहती है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Sun Transit 2022: 15 जून को सूर्य देव करेंगे राशि परिवर्तन, क्या आपके भी आने वाले हैं अच्छे दिन