Solar Eclipse 2023 : वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण माना गये हैं. खासतौर पर इस दौरान लगने वाले ग्रहण काल में खास उपाय किए जाते हैं. इस बार 14 अप्रैल को पहले सूर्य का गोचर होगा और फिर 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप अगर इन ज्योतिषीय परिवर्तनों के नकारात्मक प्रभावों से खुद को और परिवार को बचाना चाहते हैं, तो ग्रहण के दिन ये ज्योतिषीय उपाय जरूर करें.


करियर 
इस सूर्य ग्रहण के बाद मीठे चावल बनाकर काले कौवे को जरुर खिला दें.
ऐसा करने से शनि, राहु और केतु का प्रतिकूल असर कम होगा.
ये ज्योतिषीय उपाय आपकी तरक्की के नये रास्ते खोल देगा.


धन
कटोरी में गंगाजल भरकर चांदी का टुकड़ा उसमें डाल दें.
लेकिन याद रहे चंद्र ग्रहण की छाया उस जल पर पड़े.
फिर अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में लाल कपड़े में चांदी के टुकड़े को लेकर तिजोरी में रख दें. 


Surya Grahan 2023 : 15 दिन बाद लग रहा सूर्यग्रहण, इन पांच राशियों पर भारी


कर्ज
एक ताला वहां रखें जहां चंद्रमा की छाया पड़ती हो.
सुबह ताले को किसी मंदिर में रख दें.
आपका कर्ज खत्म होगा और धन आगमन होगा.


कुंडली दोष 
खीर बनाकर किसी गरीब को दान दे. ऐसा चंद्र ग्रहण के बाद करें. 
ऐसा करने पर चंद्रमा की शुभता बढ़ेगी.
ग्रहण दोष भी खत्म हो जाएगा.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है,जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )