Surya Grahan 2023 : 15 दिन बाद लग रहा सूर्यग्रहण, इन पांच राशियों पर भारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1638276

Surya Grahan 2023 : 15 दिन बाद लग रहा सूर्यग्रहण, इन पांच राशियों पर भारी

Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को लग रह है. इस बार कुल 4 ग्रहण लगने हैं जिनमें से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण है. 20 अप्रैल 2023 को लग रहे पहले सूर्य ग्रहण से इन पांच राशियों को परेशानी हो सकती है.

 

Surya Grahan 2023 : 15 दिन बाद लग रहा सूर्यग्रहण, इन पांच राशियों पर भारी

Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को लग रह है. इस बार कुल 4 ग्रहण लगने हैं जिनमें से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण है. 20 अप्रैल 2023 को लग रहे पहले सूर्य ग्रहण से इन पांच राशियों को परेशानी हो सकती है.

वैदिक गणित के अनुसार  20 अप्रैल सूर्य ग्रहण सुबह 7.04 मिनट से दोपहर 12.29 तक रहेगा. हालांकिभारत में सूर्यग्रहण दिखायी नहीं देगा. वैसे सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले माना जाता है. चूंकि सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए सूतक काल भी नहीं लगेगा.

ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण के समय सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में विराजमान हैं. जिसकी वजह से मेष के साथ साथ दो और वो राशियां है. जिनपर इस ग्रहण का नाकारात्मक असर पड़ने वाला है.  चलिए जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं. जिन्हे सतर्क रहना है.

मेष राशि (Mesh Rashi)
करियर के लिए ये ग्रहण शुभ नहीं होगा.
कई काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं.
परिवार में कलह हो सकती है.
सेहत बिगड़ सकती है.
आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
मानसिक तनाव महसूस करेंगे.
ये समय ज्यादा देर का नहीं है जैसे ही गुरू की आपकी राशि में एंट्री होगी सब ठीक हो जाएगा.

सिंह राशि (Singh Rashi)
करियर में उतार चढ़ाव रहेगा.
छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा.
कामों में अड़चन आएगी.
परिवार के साथ अनबन हो सकती है.
सूर्य ग्रहण का असर खत्म होते ही परेशानी भी दूर हो जाएगी.

कन्या (Kanya Rashi)
ये सूर्य ग्रहण आपको मानसिक कष्ट दे सकता है.
कुंडली के 8वें भाव में ग्रहण सिरदर्द दे सकता है.
आपकी वाणी कई लोगों को परेशान कर सकती है.
यात्रा के दौरान नुकसान होगा सकता है.
आपके परिवार के लोगों के बीच अनबन होगी.
जमा पूंजी खत्म हो सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio Rashi)
आपकी कुंडली के 6वें भाव में सूर्य ग्रहण होगा.
आपको बहुत सतर्क रहना है.
आपके विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे.
हादसे का डर है, गाड़ी चलाते वक्त सावधान रहें.
लंबी दूरी की यात्रा में नुकसान भी हो सकती है.

मकर राशि (Capricorn Rashi)
आपकी कुंडली के 4वें भाव में सूर्य ग्रहण लगेगा.
आपकी सेहत बिगड़ सकती है.
मां की सेहत का भी ध्यान रखें.
बेकार के खर्च से खुद को बचा लें.
सेहत को लेकर कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

(डिस्क्लेमर- ये जानकारी सामान्य है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news