रंगदारी के मामले को लेकर हुई धायं-धायं, इस प्लान से पुलिस मुजरिम तक पहुंची
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की.
Kotputli: कोटपूतली थाना पुलिस को रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी अमित सिंह और विशाल धानका प्रागपुरा थाना इलाके के रहने वाले हैं.
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी 1 मार्च की रात को एक के बाद एक तीन होटलों में फायरिंग कर रंगदारी वसूलने के लिए दहशत फैला कर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की.
ये भी पढ़ें- राजस्थान: सूरज की तपिश से बढ़ी गर्मी, अगले 24 घंटे में इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश
टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर सरिस्का वन क्षेत्र से तीनों आरोपियों की घेराबंदी कर दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में फरार अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है.
Report-Amit Yadav