Jaipur: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने भरतपुर में अवैध खनन करने वालों के नाम की लिस्ट उजागर करने की बात कही है. चुग ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश स्तर पर भी एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है और उस कमेटी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया है. तरुण चुग ने कहा कि जल्द ही बृज चौरासी में हो रहे खनन पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष को सौंपेगी, उसके बाद पार्टी उस रिपोर्ट को सार्वजनिक भी करेगी. चुग ने कहा कि इस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट में अवैध खनन में लिप्त लोगों के नाम भी जारी किये जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर तरुण चुग के इस बयान के थोड़ी ही देर बाद दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से गठित बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग  कमेटी ने इस मामले में मंत्री जाहिदा का नाम लेते हुए उनके नजदीकी लोगों पर खनन की गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें- जब भूखे बच्चे खाना मांगते हैं, तो एक गरीब मां की आत्मा मर जाती है


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें