Durand cup football tournament trophy tour​: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में आयोजित इस भव्य समारोह में आज भारत के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के 132वें संस्करण के फ्लैग ऑफ सेरेमनी से पूर्व डूरंड कप ट्रॉफीज का अनावरण समारोह आयोजित किया गया. जयपुर के खेल प्रेमियों के लिए वह पल बेहद अद्भुत एवं अविस्मरणीय रहा जब भारतीय सेना के 61 सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल राय सिंह गोदारा भारत के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के 132वें संस्करण के "ट्रॉफी टूर" को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.


डूरंड कप के 132वें संस्करण का का अनावरण समारोह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान इस अवसर पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड मेजर जनरल राय सिंह गोदारा, एयर वाईस मार्शल प्रशान्त मोहन वीएम और डूरंड कप समिति के नोडल ऑफिसर कर्नल नवनीत सिंह थिआरा मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट सोसाइटी में सीडीएस अध्यक्ष और तीन सेवा प्रमुख उपाध्यक्ष हैं. यह टूर्नामेंट 03 अगस्त से 03 सितंबर तक कोलकाता में आयोजित होगा.


ये भी पढ़ें- Jhalawar: 31वीं अंतर जिला रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता, 500 पुलिस जवान दिखाएंगे दमखम


टूर्नामेंट 03 अगस्त से 03 सितंबर तक कोलकाता में आयोजित 


फ्लैग ऑफ सेरेमनी से पूर्व डूरंड कप ट्रॉफीज का अनावरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह के आरम्भ में कर्नल नवनीत सिंह थिआरा द्वारा प्रजेंटेशन के जरिए डूरंड कप के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद अतिथियों द्वारा डूरंड कप की ट्रॉफी का अनावरण किया गया. समारोह में मेजर जनरल राय सिंह गोदारा भी संबोधित करते "डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट एक राष्ट्रीय विरासत है. यह हमारे सशस्त्र बल की ताकत और एकता को प्रदर्शित करता है, जो दुनिया में सबसे बेहतर है.


डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट एक राष्ट्रीय विरासत


डूरंड कप के विजेताओं को प्रदान की जाने वाली ट्रॉफियों का दौरा किया जा रहा है. जिसमें प्रेसिडेंट कप, डूरंड कप और शिमला कप शामिल है. ये ट्रॉफियां दिल्ली से जयपुर पहुंची है. अब शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा. आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाओं का विस्तार करने का काम कर रही है.