मंत्रोच्चार के साथ हुई दुर्गा बन्ना की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, सैकड़ों भक्त उमड़े
ललाणा खुर्द गांव स्थित करणी मंड में शक्ति स्वरुप दुर्गा बन्ना की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से हुई. इसके साथ ही शनिवार को सात दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ.
जयपुर: ललाणा खुर्द गांव स्थित करणी मंड में शक्ति स्वरुप दुर्गा बन्ना की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से हुई. इसके साथ ही शनिवार को सात दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक जगदीश सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को सात दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश यात्रा व मूर्ति ग्राम परिक्रमा के साथ शुरू हुआ. इसमें प्रतिदिन भजन, हवन, भंडारा व प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुए. इस कड़ी में आज सुबह 8:30 बजे से मंड में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन हुआ,.
इसके बाद देशनोक करणी माता मंदिर आए ट्रस्टी रघुवीर दान व डूंगरदान, हिंगलाजदान, शेषकरणदान, जगदीशदान , रामदयाल के सानिध्य में जयकारों के साथ अष्ठ धातु की नव निर्मित मंदिर में शक्ति स्वरुप दुर्गा बन्ना की मूर्ति की प्रतिष्ठा की गई. अंत में प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुआ. ग्रामवासियों ने बताया कि दुर्गा बन्ना मां करणी के उपासक थे. गत वर्ष उनका देवलोकगन हो गया था., इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में भक्त भी मौजूद रहे.