ED Action in Rajasthan : राजस्थान में जलजीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर ED की टीम ने कई जगह दबिश दी है.कई जगह ED की टीम कार्रवाई कर रही है. राजधानी जयपुर के चौमूं में भी ED की टीम पहुंची है.शहर के लक्ष्मी विहार कॉलोनी में एक मकान में ED की टीम कार्रवाई कर रही है.यह मकान PHED के ठेकेदार पदम जैन के पुत्र पीयूष जैन के ससुराल वालों का बताया जा रहा है.


1 किलो सोना और जमीनों के दस्तावेज भी बरामद



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब तीन माह पहले इसी मकान में दिनदहाड़े डकैती की घटना हुई थी.डकैती का खुलासा कर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था तो वहीं आरोपियों से करीब 1 किलो सोना और जमीनों के दस्तावेज भी बरामद किए थे. 


ईडी की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि राजस्थान में जलजीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर ED की टीम ने कई जगह दबिश दी है. राजस्थान के कई जिलों में जल-जीवन मिशन को लेकर टीम जांच में जुटी हुई है.कई जगह से छापे की खबर आ रही हैं. जानकारों की मानें तो ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.


 


दस्तावेज अपने ससुराल में सुरक्षित रखे थे



जानकारी के मुताबिक ED की कार्रवाई से बचने के लिए पीयूष जैन ने तीन बैग में भरकर सोना और जमीनों के दस्तावेज अपने ससुराल में सुरक्षित रखे थे.लेकिन बदमाशों को इसकी भनक लग गई, और उन्होंने डकैती की वारदात को अंजाम दिया.फिलहाल ED की टीम पूछताछ और रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.


 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थानियों को झेलना पड़ेगा अभी शीतलहर का 'प्रकोप', जानिए मौसम का ताजा अपडेट