जयपुर न्यूज: राजस्थान के जल जीवन मिशन में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. 900 करोड़ के भ्रष्टाचार को लेकर ED ने 25 से ज्यादा ठिकानों पर सवेरे 7 बजे से रेड जारी है. ED की जांच की आंच मंत्री महेश जोशी और वरिष्ठ IAS ACS सुबोध अग्रवाल के ठिकानों पर छापे पड़े है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां यहां छापे


-जल जीवन मिशन में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी
-PHED ACS सुबोध अग्रवाल के घर-दफ्तर
-मंत्री महेश जोशी के ओएसडी XEN संजय अग्रवाल के घर
-चीफ इंजीनियर स्पेशल प्रोजेक्ट दिनेश गोयल के घर-दफ्तर
-चीफ इंजीनियर अर्बन KD गुप्ता के घर-दफ्तर पर छापे
-दौसा समेत 25 ठिकानों पर की छापेमारी


1 सितंबर को यहां भी पड़े थे छापे


इससे पहले मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय बढ़ाया,पूर्व आरएएस अधिकारी अमिताभ कौशिक, प्रॉपर्टी व्यवसाय कल्याण सिंह, जल जीवन मिशन के इंजीनियर आर मीणा जयपुर वृत अधीक्षण अभियंता आरसी मीणा,XEN विशाल सक्सेना के घर छापा पड़ा था.


अब तक 9.5 किलो सोना,2.32 करोड़ नकदी बरामद की


ED ने 1 सितंबर की छापेमारी और लोकर्स से 9.5 किलो सोना,2.32 करोड़ नकद राशि बरामद की है.जिसमें पूर्व आरएएस अमिताभ कौशिक,ओमप्रकाश विश्वकर्मा के लॉकर्स से सोना बरामद किया था.


ईडी की छापेमारी में अभिताभ कौशिक के घर से 1.50 करोड़ और सोने की ईट,जमीन के कागजात बरामद किये थे. उस समय ED ने जयपुर, अलवर, नीमराणा, बहरोड़ और शाहपुरा में विभिन्न स्थानों पर रेड मारी थी.


ये भी पढ़ें-


 Rajasthan BJP third list: राजस्थान बीजेपी को लेकर दिल्ली में मंथन, 76 सीटों पर लगेगी मुहर, बढ़ने लगी धड़कनें..


Happy Karwa chauth 2023 Wishes & quotes: करवा चौथ पर इन संदेशों से अपने जीवसाथी को दें बधाई, सातों जन्म के लिए रिश्तों में घोल ले मिठास​


Rave Party: सेक्स और ड्रग्स होता है रेव पार्टी में शामिल,पार्टी आयोजन के लिए कोड भाषा