Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट का दौरा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते ठंड का एहसास होने लगा है. इसी बीच अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते कुछ इलाकों में बारिश होगी और जिसके बाद आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है. हालांकि 27 और 28 अक्टूबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग और सीमावर्ती क्षेत्र में आंशिक बादल छाने व हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान में खास उतार चढ़ाव देखने की संभावना नहीं है.


वही हल्की ठंड के प्रभाव से प्रदेश के सीकर और माउंट आबू में पारे में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के तकरीबन हर जिले में तापमान 2 से 3 डिग्री गिरा है. इसके बाद अब प्रदेश का औसतन न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का दौर शुरू हो गया है. यहां रात का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.


इतना ही नहीं बल्कि शेखावाटी क्षेत्र के गांव में भी सर्दी बढ़ गई है यहां तापमान 13 से 16 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक बने चक्रवात का असर नहीं होने से कोई नया मौसम तंत्र बनने का आसार नहीं है. ऐसे में मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि अगले सप्ताह तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.


यह भी पढ़ें- 


Jaipur: भरतपुर में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, राजस्थान सरकार पर हमलावर हुई BJP


Video: एक बार फिर शादी करने को तैयार हैं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर, रखी है यह शर्त