जयपुर: चाकसू ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव निर्वाचन अधिकारी नारायण लाल वर्मा व समिति व्यवस्थापक शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ. चुनाव कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ जिसमें 10:00 से 11:00 तक नामांकन 11:30 से 12:30 तक नामांकन जांच कर 1:00 बजे सूची प्रकाशित की गई. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए शंकर लाल शर्मा व दिनेश कुमार जैन ने नामांकन भरा.वही उपाध्यक्ष पद के लिए मूलचंद मीणा व पत्रकार फकरुद्दीन खान ने नामांकन भरा.1:30 से 2:00 बजे तक नाम वापसी का समय रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं शाम 3 बजे से 4 बजे तक मतदान हुआ और 4:00 बजे के बाद मतगणना हुई.सहकारी समिति में कुल 12 सदस्यों ने मतदान किया.जिसमें शंकर लाल शर्मा के 7 एवं दिनेश कुमार जैन को 5 मत मिले वही उपाध्यक्ष पद के लिए मूलचंद मीणा व पत्रकार फकरुद्दीन खान ने नामांकन भरा जिसमे पत्रकार फकरुद्दीन खान को 7 व मूलचंद मीणा को 5 मत मिले.निर्वाचन अधिकारी नारायण लाल वर्मा ने सभी जीते हुए पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौप कर सभी को शपथ दिलाई.


जीते हुये प्रत्याशियों ने कहा हम पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कार्य को निर्वाह करेंगे और समिती से सम्बंधित सभी कार्यों को ईमानदारी से करंगे. इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चाकसू के भाजपा विधायक प्रत्यासी रामावतार बैरवा, पार्षद महराज खान, मुस्लिम महासभा प्रदेश प्रभारी इकबाल भाटी, वासिद मिर्जा, तैयब आलम पार्षद मांगीलाल बैरवा, कालू नागौरी, सहित कई लोग मौजूद थे.


Reporter- Amit Yadav


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें