जयपुर: नगर निगम ग्रेटर की विद्युत समिति की बैठक चेयरमैन सुखप्रीत बंसल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर में बंद पड़ी रोड लाइट्स का रखरखाव नहीं होने पर नाराजगी जताई गई. समिति सदस्यों ने तय किया है कि महापौर को एक प्रस्ताव भिजवाया जाएगा, जिसमें कंपनी को उन्हीं रोड लाइट का भुगतान करने की मांग की जाएगी जिनका रखरखाव किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में तय किया गया कि दिवाली सीजन को देखते हुए शहर में लगने वाली सभी नई रोड लाइट का वितरण पार्षद के माध्यम से किया जाए. बंसल ने बताया कि दिवाली पर शहर में होने वाली सजावट को थीम बेस करने का भी प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया.


इसके लिए व्यापार मंडलों को कहा जाएगा कि वह या तो आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की थीम या फिर गुलाबी नगर की थीम पर गुलाबी लाइट्स से शहर को दिवाली पर सजाया जाए. विद्युत समिति की बैठक में चेयरमैन बंसल ने जल्द से जल्द लाइटों को ठीक करने के निर्देश दिए.ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने दिवाली पर लाइटों की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त हो जाएगी. जिससे शहर की सड़कों पर रोशनी नजर आएगी. 


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें