अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारी रहेंगे सामूहिक अवकाश पर, न्यायिक अधिकारी को एपीओ करने की हो रही है मांग
शहर की निचली अदालत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के न्यायिक अधिकारी के घर आत्मदाह से जुडे मामले की सीबीआई जांच और अधिकारी को एपीओ करने की मांग को लेकर शहर की अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारी शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.
Jaipur: शहर की निचली अदालत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के न्यायिक अधिकारी के घर आत्मदाह से जुडे मामले की सीबीआई जांच और अधिकारी को एपीओ करने की मांग को लेकर शहर की अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारी शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. वहीं राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से भी सभी जिला कर्मचारी संघों को पत्र लिखकर सामूहिक बहिष्कार को लेकर समर्थन मांगा गया है.
कर्मचारी संघ का कहना है कि प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच विभागीय और सीबीआई जांच कराई जाए. वहीं घटना में शामिल दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत में पदस्थापित कर्मचारी सुभाष मेहरा ने गत दस नवंबर को न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर आत्मदाह कर लिया था.
सुभाष देरी होने पर न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर बने कमरे में रुकता था. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. ऐसे में प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए. कर्मचारी संघ की ओर से इससे पूर्व हाईकोर्ट प्रशासन से वार्ता की गई थी. इसके बाद हाईकोर्ट प्रशासन ने पुलिस कमिश्नर को भी पत्र लिखा था.
Reporter: Mahesh pareek
खबरें और भी हैं...
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई
तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत
भूलकर भी पूजा-अर्चना में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो भुगतने होंगे बुरे अंजाम