घर का पूरा राशन मिला फ्री तो महिलाओं के चेहरे पर छलकी खुशी, जानें किस-किस को होगा फायदा
महंगाई से राहत देने और कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में आजादी के पर्व पर सीएम गहलोत ने 1 करोड से ज्यादा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को बडी सौगात दी. मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा पैकेट योजना का आगाज सीएम गहलोत ने किया.
CM Free Annapurna Food Packet : महंगाई से राहत देने और कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में आजादी के पर्व पर सीएम गहलोत ने 1 करोड से ज्यादा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को बडी सौगात दी. मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा पैकेट योजना का आगाज सीएम गहलोत ने किया. प्रदेशभर की 25 हजार से ज्यादा राशन की दुकानों पर योजना का आगाज होने के साथ ही फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण शुरू हो गया.
सुबह से राशन की दुकानों पर लाइनों में लगे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का इंतजार दोपहर बाद खत्म हुआ. अपने हाथ में फ्री अन्नपूर्णा राशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे. उनका कहना है की अब तक फ्री गेहूं हर महीने मिलता था लेकिन अब राशन की किट मिलेगी तो इस महंगाई में थोडी राहत जरूर मिलेगी. लाभार्थियों का कहना हैं कि योजना लगातार चलती रहनी चाहिए. क्योंकि गरीब व्यक्ति का आज इस महंगाई के दौर में घर चलाना मुश्किल हो गया हैं. लेकिन अब फ्री गेहूं और एक-एक किलो चना दाल, चीनी एवं आयोडाइज्ड नमक, एक लीटर सोयाबीन रिफाइण्ड खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्च पाडडर एवं धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर का किट फ्री मिलने से राहत जरूर मिलेगी.
इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को प्रतिमाह राशन की दुकान से अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलेगा. गौरतलब हैं की प्रदेश में कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा यह योजना मील का पत्थर साबित होगी. प्रदेश के एनएफएसए परिवारों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए इस योजना की घोषणा इस वर्ष के बजट में की थी. राज्य सरकार इस योजना पर प्रतिवर्ष करीब 4500 करोड़ रूपए व्यय करेगी. .महंगाई राहत कैम्प में अब तक 1 करोड़ 4 लाख 93 हजार से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया है और स्थाई कैम्पों में पंजीयन की प्रक्रिया लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें...
अंजू के बाद अब डूंगरपुर की दीपिका फरार, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी कुवैत