राहुल गांधी जितनी बार आएंगे, राजस्थान के किसानों को धोखाधड़ी की वो बात याद आएगी- राठौड़
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर बीजेपी ने जोरदार हमला किया है. नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने किसान कर्ज माफी को लेकर राहुल गांधी को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी बार बार राजस्थान की यात्रा पर आएं.
Rahul Gandhi in Jaipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर बीजेपी ने जोरदार हमला किया है. नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने किसान कर्ज माफी को लेकर राहुल गांधी को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी बार बार राजस्थान की यात्रा पर आएं. राहुल गांधी की यात्रा जितनी बार राजस्थान में होगी, राजस्थान के किसानों धोखाधड़ी की वो बात याद आएगी. इसके साथ ही राठौड़ ने कांग्रेस की ईआरसीपी को लेकर निकाली जानी वाली यात्रा काे नौटंकी करार दिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय भवन और गांधी वाटिका के लोकार्पण पर शनिवार को जयपुर आए. राहुल दौरे पर पहुंचे तो बीजेपी ने भी राहुल को किसान कर्जमाफी के वादे को लेकर सवाल उठा दिया. नेता प्रतिपा राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हम चाहते हैं राहुल गांधी बार बार राजस्थान आए. राहुल गांधी की यात्राएं जितनी बार भी राजस्थान में हाेगी. राजस्थान के किसानों को धोखाधड़ी की वो बात याद आएगी. जितनी बार वो आएंगे किसान उतने ही गुस्से में इस सरकार को नेस्तानबूद करने के प्रयास में रहेगा. क्योकि अब यह सिद्ध हो गया कि जब पटवार संघ यह मांग करने लगा कि जमीन नीलाम की रोडा एक्ट में काम किया. किसान की सरकार के खाते में एनपीए में राशि नहीं है ऐसे में राहुल का दौरा आभासी साबित होगा. राठौड ने कहा कि राहुल गांधी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए आंगनबाड़ी, राजविका और नरेगाकर्मियों को पाबंद किया है.
इसके साथ ही राठौड़ ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस दो ध्रुवों में बंटी हुई है . सचिन पायलट कहते हैं विधायक दल की बैठक में तय होगा कौन मुख्यमंत्री बनेगा. वहीं अशोक गहलोत कहते हैं कुर्सी मुझे छोड़ती नहीं. ऐसे में साफ है कि जादूगर की जादूगरी काल अब समाप्ति की और है.
ट्वीट कर भी सवाल उठाया
राहुल गांधी के दौरे पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधीजी 2018 के चुनाव के बाद 2023 का चुनाव भी आ गया. कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा करके सत्ता का सुख भी भोग लिया. आपके दस दिन कब पूरे होंगे, किसानों से किया कर्जमाफी का वादा कब पूरा होगा ? किसानों की जमीनें नीलाम होना कब रुकेगी ? किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली कब मिलेगी ? बेबस है किसान, पूछता है राजस्थान
ERCP पर कांग्रेस की यात्रा नौटंकी - राठौड़
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ERCP पर कांग्रेस नौटंकी कर रही है. 2020-21 में 36 हजार करोड़ देने की बात कही . लेकिन खोदा पहाड़ निकली मरी हुई चुहिया. ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस आभासी बातें कर रही है. 2051 तक इसे लागू करने की बात कह रहे हैं . कांग्रेस की यह घोषणा केवल कपोल कल्पित है. सर्वदलीय बैठक में तय हुआ था कमेटी बनाकर केंद्र से करेंगे बात, लेकिन कुछ नहीं हुआ. राष्ट्रीय परियोजना के मापदंड पूरा करने के लिए ड्राफ्ट बनाकर भेजना था, लेकिन कुछ नहीं किया. अब चुनावी माहौल में नौटंकी कर रहे हैं.
सत्ता परिवर्तन का कारण बनेगी परिवर्तन संकल्प यात्रा - राठौड़
परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 10 हजार किलोमीटर से अधिक परिवर्तन संकल्प यात्रा की है. 1 हजार से अधिक स्वागत सभाएं हुई, 360 से ज्यादा बड़ी सभाएं हुई. हम आधी आबादी के संपर्क में आए हैं, पीएम मोदी इसके समापन में आ रहे हैं. राठौड़ ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस अब तक के सबसे बड़ी शर्मनाक हार की और बढ़ चुकी है. सरकारी खजाने से रेवड़िया बांट कर सौगात दे रहे हैं. लेकिन यह सरकार नही आ पाएगी. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर भी राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा राजे हमारी वरिष्ठ नेता. यात्रा के शुभारंभ में थी वसुंधरा राजे . उनको बीजेपी से अलग करके नहीं देखा जा सकता है.