Jaipur: निर्वाचन विभाग ने 3 माह पहले सभी विभागों को एक ही जिले में 3 साल से अधिक समय से पदस्थापित अफसरों को बदलने के निर्देश दिए थे. 3 महीने तक आबकारी विभाग के अफसर उसे दबाए रहे. लेकिन अब चुनाव नजदीक आते देख इन्हें हटाने की तैयारी की जा रही है. विभाग में एक दर्जन अफसर ऐसे हैं, जो 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह लगे हुए हैं. देखिए जी मीडिया की यह खास रिपोर्ट-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आबकारी विभाग में कई अफसर अंगद का पैर साबित हो रहे हैं. ये वो अफसर हैं जो पुरानी भाजपा सरकार के बदलते ही मनचाही पोस्टिंग पर आ जमे थे. मौजूदा सरकार के साढ़े चार साल में 3 साल से अधिक समय से ये अफसर एक ही जगह पर जमे हुए हैं. आबकारी विभाग ने निर्वाचन विभाग के आदेश की अनुपालना में ऐसे अफसरों की सूची मांगी है, जो एक ही जिले में लम्बे समय से पदस्थापित हैं. आबकारी आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों से सूचना मांगी है. सूची में एक दर्जन अफसरों के नाम सामने आ रहे हैं. दरअसल यूं तो निर्वाचन विभाग ने एक ही जगह पर 3 साल से जमे अफसरों को हटाने के आदेश 2 जून 2023 को निकाले थे. लेकिन आबकारी विभाग के अफसरों ने अब तक इस आदेश की पालना नहीं की है.



आबकारी विभाग निर्वाचन विभाग के निर्देशों को 3 माह तक दबाए बैठा रहा. आबकारी विभाग में ऐसे अफसरों को बदलने के लिए तबादला सूची जारी होने की चर्चा जुलाई माह से ही चल रही थी, लेकिन पिछले 3 महीने में तबादला सूची जारी नहीं की जा सकी. हालांकि अभी भी आबकारी निरोधक दल के अफसरों के बदलने को लेकर संशय बना हुआ है.


ये हैं 3 साल से अधिक समय से लगे निरीक्षक


  • डीग आबकारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह को लगे हुए 3 वर्ष 5 माह

  • सवाईमाधोपुर शहर निरीक्षक रमेशचंद्र मीणा को 4 वर्ष का समय

  • बीकानेर शहर EI सरिता भार्गव 3 वर्ष 3 माह

  • श्रीगंगानगर के श्री विजयनगर EI विक्रम विश्नोई को 3 वर्ष 3 माह

  • अलवर पूर्व EI नीलम सैनी 3 वर्ष 6 माह से गृह जिले में लगी हुई

  • अलवर पश्चिम EI अशोक मीना को 3 वर्ष 3 माह

  • दौसा EI विपिन मीणा को 4 वर्ष 8 माह

  • जयपुर उत्तर EI हरीश शर्मा 3 वर्ष 1 माह से गृह जिले में जमे हुए

  • कोटपूतली EI विवेक शर्मा 3 वर्ष 6 माह से गृह जिले में पदस्थापित

  • फुलेरा EI अनुराधा शर्मा को 5 वर्ष 3 माह

  • बालोतरा EI भंवरलाल को गृह जिले में लगे हुए 3 वर्ष 8 माह बीते

  • फलौदी EI धर्मवीर पचौरी को 3 वर्ष 8 माह

  • सिरोही EI पोकरलाल को 3 वर्ष 1 माह

  • निम्बाहेड़ा EI नरेश सुहैल को 3 वर्ष 4 माह का समय बीता


इस सूची में 4 अधिकारी ऐसे भी हैं, जो अपने गृह जिले में ही पदस्थापित हैं. जयपुर जिले के मूल निवासी आबकारी निरीक्षक हरीश कुमार शर्मा पिछले 3 साल 1 माह से जयपुर में ही पदस्थापित हैं. यही नहीं, हरीश शर्मा इतना प्रभाव रखते हैं कि पिछले आबकारी आयुक्त उनकी परफॉर्मेंस को लेकर कई बार डांट चुके थे. इसके बावजूद हरीश शर्मा दो सर्किलों का प्रभार संभाल रहे हैं. फुलेरा में पदस्थापित आबकारी निरीक्षक अनुराधा शर्मा को तो 5 साल 3 माह का समय बीत चुका है. दौसा निरीक्षक विपिन मीणा को आबकारी मंत्री परसादीलाल मीणा का नजदीकी माना जाता है जो कि पिछले पौने 5 साल से लगे हैं.


आबकारी निरोधक दल पर मेहरबानी क्यों ?


  • आबकारी विभाग में निरोधक दल की रहती है प्रमुख भूमिका

  • अवैध शराब की बिक्री, परिवहन और रोकथाम का कार्य इन्हीं का

  • आबकारी विभाग का अधिक बजट भी EPF पर होता है खर्च

  • लेकिन आबकारी निरोधक दल के ऐसे कार्मिकों की सूची नहीं मांगी गई

  • 3 साल से जमे निरोधक दल के कार्मिकों को बदलने पर संशय

  • निरोधक दल में ऐसे कार्मिकों की संख्या 20 से अधिक होना संभव


Reporter- Kashiram Choudhary