Jhunjhunu: प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते झुंझुनूं के पचेरी कलां में पुलिस प्रशासन ने संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस और प्रशासन के साथ इस फ्लैग मार्च में जनप्रतिनिधि भी नजर आए. सभी ने फ्लैग मार्च निकालकर सभी को कोरोना की गाइड लाइन की पालना के लिए सख्त आदेश दिए. इसी क्रम में पचेरी कलां एसएचओ बनवारीलाल, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, तहसीलदार मुनेश कुमार, विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला ने पुलिसकर्मियों के साथ पचेरी के बाजारों में फ्लेग मार्च निकाला. 

 


 

इस दौरान रास्ते में और दुकानों पर बिना मास्क के मिले लोगों को समझाया. वहीं सोशल डिस्टेंस की पालना के निर्देश दिए. एसएचओ ने बताया कि अब बार बार समझाइश की जा रही है. इसके बाद भी यदि दुकानदार और आमजन कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करेंगे तो सख्ती बरती जाएगी. एसएचओ ने बताया कि सभी मार्केट व्यापारियों को सूचित कर दिया कि रात 8 बजे बाद कोई व्यापार दुकान और प्रतिष्ठान नहीं खोलेंगे. अगर कोई इसकी अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ग्राम विकास अधिकारी मुकेश यादव, एएसआई कैलाश शर्मा, हैड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल हनुमान, सुभाष, विनोद, रामसिंह और यादराम गजेंद्र आदि मौजूद रहे. 

 

इस मौके पर बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव ने कहा कि जिस तरह आमजन ने सहयोग कर कोरोना की पहली और दूसरी लहर का मुकाबला किया. उसी तरह हमें कोरोना की इस तीसरी लहर का भी मुकाबला करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ना केवल पुलिस और प्रशासन, बल्कि पंचायत समिति बुहाना और तमाम जनप्रतिनिधि आमजन की सहायता, सेवा और मदद के लिए तैयार है. इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. इलाके में ना केवल चिकित्सा सेवाएं दुरूस्त है. बल्कि ऑक्सीजन आदि की आपूर्ति भी सुनिश्चित कर ली गई है लेकिन लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन रखें. जरा सा भी लक्षण दिखने पर जांच कराने में लापरवाही ना करें. इन छोटी-छोटी सावधानियों से हम इस बड़ी बीमारी पर काबू पा सकते हैं.

 

Reporter: Sandeep Kedia