Kotputli: जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा का कोटपूतली आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने होटल आरटीएम में स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि बोहरा कस्बे की कॉलोनी पीथावाली स्थित भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के निवास पर विगत दिनों उनके चाचाजी सेठ हरिराम बंसल का आकस्मिक निधन होने पर शोक व्यक्त करने यहां आये थे. बोहरा ने बंसल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत स्व. हरिराम बंसल के पुत्र अनूप बंसल समेत पुष्करमल चौधरी व रतनलाल बंसल आदि परिजनों को ढांढस बंधाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद बोहरा होटल RTM पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद बोहरा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में विगत विधानसभा चुनावों के लगभग चार साल बीत चुके हैं. राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही राज्य सरकार नेतृत्व की लड़ाई में उलझी हुई है. गहलोत सरकार कानून व्यवस्था से लेकर प्रत्येक मुद्दे पर विफल साबित हुई है. आज भी स्थिति यह है कि गहलोत का मन मुख्यमंत्री की कुर्सी में फंसा हुआ है. जिसे वे छोड़ना नहीं चाहते. कांग्रेस में परिवार वाद है ये सब ढकोसला है आखिर में देख लेना फिर से राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे.


वहीं बोहरा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी महज एक स्वांग करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस परिवार से राहुल गांधी आते हैं वह परिवार ही भारत तोड़ने का जिम्मेदार है. कांग्रेस ने देश के कई विभाजन कर दिये और आज भारत जोड़ने की बाते कर रहे हैं. इस दौरान बोहरा का वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, भाजपा नेता राजाराम कसाना, यादराम जांगल, उपप्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, पूर्व जिला पार्षद धुड़सिंह शेखावत व ललित गोयल, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पुरूषोत्तम फागना, दिनेश कमान्डेंट, रामसिंह कसाना, पूर्व सरपंच जयराम गुर्जर, रोशन हवलदार, राजेन्द्र कसाना, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह नारेहड़ा, सतीश चौधरी, अंकित चौधरी आदि ने स्वागत किया.


Reporter-Amit Yadav


 


ये भी पढ़ें- Flipkart की सेल में इस समय मिलेगी Crazy Deals,कहीं आप चूक ना जाएं, डिस्काउंट पर मिलेगा और डिस्काउंट!