अपने इस बयान से एक बार फिर CM Gehlot ने जीता किसानों का दिल, सबने जताया आभार
मुख्यमंत्री आवास पर अशोक गहलोत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान एवं पशुपालक देश एवं प्रदेश के विकास की मुख्य धुरी हैं. प्रदेश की आबादी के इस बड़े वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने अनूठी पहल करते हुए पहली बार अलग से कृषि बजट प्रस्तुत किया. हमारी सरकार की पुरजोर कोशिश है कि किसानों की आय बढ़े और उनके घर में खुशहाली आए.
Jaipur: बजट में की गई घोषणाओं के लिए बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप सिंह चौधरी के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2022: वरदान से कम नहीं साबित होगा 'राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन'! पढ़ें खासियत
मुख्यमंत्री आवास पर अशोक गहलोत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान एवं पशुपालक देश एवं प्रदेश के विकास की मुख्य धुरी हैं. प्रदेश की आबादी के इस बड़े वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने अनूठी पहल करते हुए पहली बार अलग से कृषि बजट प्रस्तुत किया. हमारी सरकार की पुरजोर कोशिश है कि किसानों की आय बढ़े और उनके घर में खुशहाली आए.
बजट में मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत अनुदान 2 रूपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 5 रूपये प्रति लीटर करने, वर्ष 2012 तक के कृषि कनेक्शनों की पेंडेंसी समाप्त करने जैसी अहम घोषणाएं की हैं. कृषि में नवाचारों तथा तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कई कृषि कॉलेज भी खोले गए हैं.
सरकार ने शानदार बजट प्रस्तुत किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद हमारी सरकार ने शानदार बजट प्रस्तुत किया है. इसमें हर वर्ग की जरूरतों का ध्यान रखा गया है. शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली, सामाजिक सुरक्षा सहित सभी क्षेत्रों में कल्याणकारी घोषणाएं की गई हैं. राज्य में सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाते हुए 90 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है. गांव-ढाणी में बसे जरूरतमंद एवं जागरूकता के अभाव में वंचित लोगों तक भी इन बजट घोषणाओं का लाभ पहुंचाएं.
बजट घोषणाओं से किसानों के चेहरों पर खुशी
संदीप चौधरी ने किसान हितैषी बजट के लिए अशोक गहलोत का राजस्थान के किसान समुदाय की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं से किसानों के चेहरों पर खुशी है. प्रदेश के कोने-कोने में बजट की चर्चा हो रही है. सब तरफ उल्लास का माहौल है आने वाले समय में सारे राजस्थान का किसान आपके साथ रहेगा.