Fatehpur: राजस्थान के सीकर के फतेहपुर के क्षेत्र में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. आज तापमान में बढ़त दर्ज की गई. रात भर से मावठ की बारिश होने से सर्दी का असर महसूस हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - Fatehpur Weather: कोहरे के कारण बढ़ी ठंड, जानें आज कितना है तापमान


सीकर के फतेहपुर और क्षेत्र में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. हालांकि आज लोगों को तेज सर्दी से थोड़ी-सी राहत मिली और तापमान में बढ़त होने से लोगों को सर्दी से कुछ निजात मिली है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते कल देर शाम फतेहपुर में अचानक से मौसम का मिजाज बदला और देर रात को बरसात का दौर शुरू हुआ जो अभी तक जारी है. कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर में करीब 15 एमएम बरसात दर्ज की गई है और अभी भी बरसात का दौर जारी है. तेज सर्दी से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए.


Report: Ashok Shekhawat