पिता ने बेटी का इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट, पापा की परी ने पंख लगाकर भरी उड़ान..
जयपुर में 13 साल की एक बच्ची का उसके पिता ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया तो बच्ची अपना घर छोड़कर चली गई और बच्ची जब घर नहीं लौटी तो पिता ने विद्याधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.
Jaipur: राजस्थान के जयपुर में 13 साल की एक बच्ची का उसके पिता ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया तो बच्ची अपना घर छोड़कर चली गई. बच्ची जब घर नहीं लौटी तो पिता ने विद्याधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. विद्याधर नगर पुलिस ने बताया कि सेक्टर आठ आठ में 13 साल की एक बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली. जांच में पता चला कि करीब 20 दिन पहले इंस्टाग्राम पर लड़की का एक दोस्त बना था, जिससे वह चैट किया करती थी.
यह भी पढ़ें- थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर आई बड़ी खबर, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दिया बड़ा बयान
इस बारे में जब पिता को पता चला तो उन्होंने इंस्टाग्राम हटा दिया है और इसी से परेशान होकर आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची घर छोड़कर चली गई. बच्ची अपने साथ में दादी का फोन लेकर गई थी. पुलिस ने जब फोन की लोकेशन ट्रैस की तो बच्ची के अजमेर में होने का पता चला.
जब पुलिस की टीम वहां पहुंची, उससे पहले लड़की अजमेर से निकल गई थी. उसके बाद पुलिस को बच्ची के ब्यावर में होने की लोकेशन मिली और पुलिस की टीम के ब्यावर पहुंची तो वहां पर बच्ची एक रोडवेज़ बस में सोते हुए मिली, जिसको पुलिस ने सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.