Father sells daughter: जयपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पिता अपनी 14 साल की बेटी को 3 लाख रुपये के लिए बेच दिया.  यही नहीं उसने पैसे के लालच में बेटी के उसकी दोगुने उम्र के व्यक्ति से उसकी शादी करवा दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 साल की बेटी को 3 लाख रुपये के लिए बेच दिया
जयपुर में एक पिता ने अपनी 14 साल की बेटी को 3 लाख रुपये के लिए बेच दिया और उसकी दोगुने उम्र के व्यक्ति से उसकी शादी करवा दी. आरोपी पति 9 महीने तक दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने अब जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. जवाहर सर्किल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


40 साल के व्यक्ति को सौंप दिया
14 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह धौलपुर की रहने वाली है. उसकी मां के निधन के बाद सौतेले पिता उसे परेशान करने लगे. वह आगे पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन पिता ने 3 लाख रुपए में उसे एक 40 साल के व्यक्ति को सौंप दिया और उससे जबरदस्ती विवाह करवा दिया. पिछले 9 महीने से वह उस व्यक्ति के साथ रह रही है.


ये भी पढ़ें- सवा महीने तक स्त्रियों से दूर रहता है ये समुदाय, संबंध बनाना तो दूर हरी सब्जी तक को हाथ नहीं लगाते


जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाता था
इस दौरान उसकी कम उम्र होने के बावजूद उसका पति जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता था. पिछले 9 महीने से उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा था और इंकार करने पर मारपीट करता था. लड़की की ओर से दी गयी शिकायत के आधार पर जवाहर सर्किल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला धोलपुर का होने के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच धोलपुर के बाड़ी पुलिस को सौंप दी है.


ये भी पढ़ें- मुंडावर: रात को कुल्हाड़ी-चाकू लेकर घर में घुसा बहू का लवर, पति और सास-ससुर पर किया वार


ये भी पढ़ें- पकड़े गए 250 रुपये के दो ईनामी बजरी माफिया, धौलपुर एसपी ने रखा था ये ईनाम