पकड़े गए 250 रुपये के दो ईनामी बजरी माफिया, धौलपुर एसपी ने रखा था ये ईनाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1354023

पकड़े गए 250 रुपये के दो ईनामी बजरी माफिया, धौलपुर एसपी ने रखा था ये ईनाम

सरमथुरा थाना पुलिस ने दो ईनामी बजरी माफियाओं को दबोचा. धौलपुर एसपी द्वारा 250-250 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था.

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सरमथुराः धौलपुर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन मे सरमथुरा थाना पुलिस द्वारा इनामी आपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध बजरी खनन में वांछित चल रहे दो ईनामी अपराधियो को धर दबोचा है. दोनो आरोपियों पर धौलपुर एसपी द्वारा 250-250 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना सरमथुरा पर अलग-अलग टीम गठित कर थाना हाजा से अवैध खनन, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और फॉरेस्ट एक्ट में वांछित चल रहे बीरमसिंह पुत्र बाबूसिंह उर्फ त्रिलोक सिंह निवासी दुर्गसी और जयपाल पुत्र रामरतन सिंह निवासी दुर्गसी थाना सरमथुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 

रेत स्टॉक करने का है आरोप
इन आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 250-250 रुपये की ईनाम घोषित किया हुआ था. मुल्जिमान अवैध चंबल नदी से रेत के स्टॉक्स करने के अपराधी हैं, जिनसे अबैध चंबल रेत स्टॉक करने के संबंध में तफ्तीश की जा रही है. पुलिस कार्रवाई में एसआई देवेन्द्र कुमार, एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा, एएसआई रामवीर सिंह, कानि. जसवन्त सिंह, कानि. अभिषेक कुमार, कानि. कृष्ण, कानि. भंवरसिंह, कानि. रामबृज, कानि. वासुदेव शर्मा शामिल रहे.

Reporter- Bhanu Sharma

पने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सूरजगढ़: दोस्त के साथ मिलकर भतीजे ने ताऊ के घर की चोरी, 10 लाख रुपये और गहने लेकर फरार

 

Trending news