Bhai Dooj wishes in Hindi: भाई बहन के अनमोल रिश्ते का प्यार भरा त्योहार और इन संदेशों से बनाएं खास
Bhai Dooj 2022 wishes in Hindi: भाई बहन का यह त्योहार रिश्ते में अपनापन लाता है, जिससे रिश्ते की गहराई का पता चलता है
Bhai Dooj wishes in Hindi: भाई बहन के अनमोल रिश्ते का प्यार भरा त्योहार, राखी के बाद भाई दूज है जो भाई बहन के रिश्ते गहराई को समझाता है. हर बार भाई दूज दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है. पर इस बार कई सालों बाद दिवाली के अगले दिन सूर्यग्रहण लगने के कारण दूसरे दिन नहीं बल्कि तीसरे यानी 27 अक्टूबर को भाई दूज मनाया जाएगा. पर जिनके भाई दूर है उनसे चाह कर भी बहनों से मिल नहीं पएंगे उन्हें इन मैसेज के जरिए अपनेपन और इस रिश्ते के अनमोल प्यार का अहसास कर अपने भाई को स्पेशल फील कराये.
यह भी पढ़ें- Govardhan Puja 2022 date: 150 सालों के बाद गोवर्धन पूजा पर बन रहे 4 शुभ संयोग, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त व अवधि
इन संदेशों से बनाएं भाई दूज को और भी खास ( Bhai Dooj 2022 wishes )
1. थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj
2. दुनिया हो तेरी मुट्ठी में
हर तमन्ना हो तेरी पूरी
तेरी परेशानी हम तक रहें
तुझे मिले खुशियां सारी
Happy Bhai Dooj
3. बड़ी हो तो पापा की पिटाई से बचाने वाली
छोटी हो तो आपके पीछे छुपने वाली
सब रिश्तों में भाई बहन का रिश्ता अजीज़ होता है
दिल के बहुत करीब होता है।
Happy Bhai Dooj 2022
4. सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको
भैया दूज का त्यौहार!
5. प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे सदा मेरा भाई हर दिन यही दिल कहता है
भाई दूज की शुभकामनाएं!
6. ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा हैं भाई
न देना उसे कोई कष्ट
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
हैप्पी भाई दूज 2022
यह भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: कर्क राशि के पति रखेंगे अपनी पत्नी का ख्याल, वहीं धनु के प्रेम संबंधों में आएगी दरार