Jaipur: वीवीआईपी मूवमेंट वाले JLN मार्ग पर ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड (Traffic control board) की सिफारिश पर एक्सीडेंट कम करने के लिए मीडियन ऊंचा किया जा रहा है. इसके साथ ही जेडीए ने दूसरी ओर आदर्श सड़क पर एक्सीडेंट के इंतजाम भी पुतवा दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-Census 2021: बदल रही है परम्पराएं तभी बढ़ा लिंगानुपात, झुंझुनूं की सुखद तस्वीर


हेरिटेज लुक में ऊंचे किए मीडियन पर गुलाबी कलर किया गया है. ऐसा पहली बार है कि किसी रोड पर ब्लैक एंड व्हाइट के बजाए गुलाबी पेंट किया गया है. हालांकि इससे रोड सुंदर दिखेगी लेकिन रात में हादसों के खतरे बढ़ेंगे. इंडियन रोड कांग्रेस (Indian Roads Congress) भी गुलाबी रंग की इजाजत नहीं देती है. रंग पोतने वाले नियमों पर बैकफुट पर हैं. उधर एक्सीडेंट के खतरों को कम करने के लिए मीडियन ऊंचा करने की सिफारिश करने वाले ट्रैफिक अधिकारी भी रंग पर सहमत नहीं हैं और दुरुस्त करने की सिफारिश की है.


आईआरसी (IRC) के मुताबिक मीडियन ब्लैक एंड व्हाइट हो, इसकी रात में विजिबिलिटी सर्वाधिक होती है. जंक्शन और महत्वपूर्ण जगहों पर अलर्ट के लिए पीला भी करते हैं. गुलाबी पेंट इसमें शामिल नहीं है बल्कि इससे दृश्यता कम रहेगी.